फिल्म 'क्वीन' में अपने छोटे से रोल से प्रभाव छोडने वाली एक्ट्रेस लीजा हेडन आने वाले 'बीएमडब्ल्यू इंडियन ब्राइडल फैशन वीक' में टॉप डिजाइनर तरण तहिलियानी के लिए रैंप पर चलेंगी और वह शोस्टॉपर होंगी.
तरण अपना क्लेक्शन 'आवर इक्लेक्टिक न्यू वर्ल्ड' पांच दिन होने वाले फैशन शो में आठ अगस्त को प्रस्तुत करेंगे. डिजाइनर ने बताया कि उन्होंने 29 साल की लीजा को उनके स्टार स्टेटस की वजह से नहीं चुना बल्कि इसलिए चुना क्योंकि वह उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं.
तरण ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'लीजा हेडन मेरे लिए रैंप पर चलेंगी. वह बहुत अच्छी दोस्त हैं. वह शोस्टॉपर होंगी. मैं इसे इस तरह से नहीं देखता कि एक एक्ट्रेस मेरे लिए रैंप पर चल रही है. मैं उन्हें एक मॉडल के रूप में देखता हूं.'