scorecardresearch
 

बहुत क्यूट है लीजा रे की बेटियों का ये वीडियो

पूर्व एक्ट्रेस लीजा रे काफी समय से बड़े पर्दे से गायब है लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्विन्स बच्चों का वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनकी एक बेटी अपनी बहन को नींद से जगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
लीजा रे अपने ट्विन्स बच्चों के साथ
लीजा रे अपने ट्विन्स बच्चों के साथ

Advertisement

पूर्व एक्ट्रेस लीजा रे काफी समय से बड़े पर्दे से गायब है लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती हैं. लीजा रे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्विन्स बच्चों का वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनकी एक बेटी अपनी बहन को नींद से जगाने की कोशिश कर रही है.

लीजा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ''उठो सिसी. लंच टाइम हो गया है. मुझे भूख लग रही है.'' लीजा ने कैप्शन में लिखकर बताया है कि एक को भूख लगी है इसलिए वह दूसरे को उठा रही है. इससे पहले भी लीजा ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की थी. जब दोनों 8 माह के हुए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- ''सोलेल देवी और सूफी रानी आज 8 महीने के हो गए हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Wake up sissy. It’s lunchtime. I’m starving! They only feed us together. (*Turn up the sound) #Sufi #Soleil #Souffle #sweetestdish

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

View this post on Instagram

Posing lamely and deliriously (up since 3 am) cause that’s what we Ariens do, right @preetasukhtankar? I only wish there were more people to menace from this perch. I had no option but to gaze into the non-existent horizon. So reinstating the obligatory statue-tourist pose (even though I’m NOT a tourist, am I?) @barpalladio #Jaipur #tasteisoverrated

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

View this post on Instagram

Mod Maharani feels in Jaipur @mahimamahajanofficial @kohar_jewellery MUH @zoya.makeupandhair management @exceedentertainment styled by @aasthasharma @wardrobist @iammanisha Location @jwmarriottjaipur

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

बता दें लीजा ने 2009 में कैंसर का इलाज करवाया था. काफी समय तक कैंसर से लड़ने के बाद लीजा 2010 में कैंसर जैसी बीमारी से पूरी तरह मुक्त हो गई थीं. सितंबर, 2018 में लीजा सैरोगेसी की मदद से ट्विन्स बच्चों की मां बनी थी. लीजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कैंसर से लड़ने की कहानी और बच्चों के बारे में कई बातें साझा की थी.

Advertisement

उन्होंने बताया था- ''मैं चाहती हूं कि मैं अपने संघर्ष और जीत को सभी के साथ शेयर करूं. कैंसर से गुजरने के दौरान मुझे बहुत सपोर्ट मिला जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी. इस पल को साझा करना अच्छा लगता है. उम्मीद है कि मेरी कहानी दूसरों को उम्मीद देगी जो बच्चों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जीवन आपको चुनौती और चमत्कार दोनों देता है. मैं अपने बच्चों के आभारी हूं.''

Advertisement
Advertisement