फिल्मों के लिहाज से साल 2019 की शुरुआत पॉलिटिकल एजेंडा पर बनीं फिल्मों से हुई. दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, ठाकरे और उरी जैसी फिल्में रिलीज हुईं. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म के बारे में भी जानकारी सामने आई. 2019 का फरवरी महीना भी कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहा है. बता रहे हैं आपको उन फिल्मों के बारे में जो फरवरी में रिलीज होने जा रही हैं.
1- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा- इस फिल्म से पहली बार अनिल कपूर, बेटी सोनम कपूर आहूजा के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को समलैंगिक रिश्तों पर आधारित बताया जा रहा है. इस तरह के यूनीक मुद्दों पर कम फिल्में बनी हैं. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी हैं. बता दें कि काफी लंबे वक्त बाद अनिल और जूही की जोड़ी प्रशंसकों को देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा धार ने किया है. मूवी 1 फरवरी, 2019 को रिलीज होगी.
2- फकीर ऑफ वेनिस- फिल्म का निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है. फिल्म की कास्ट में फरहान अख्तर, अनु कपूर और कमाल सिद्धू शामिल हैं. म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. ये मूवी साल 2009 में बनकर तैयार हो गई थी. मगर भारत में इसे 2019 में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
3- गली बॉय- जोया अख्तर के निर्देशक में बनी फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. मूवी में रणवीर सिंह एक रैपर का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म के गाने पहले से ही सुर्खियों में हैं. गली बॉय में रणवीर सिंह के अपोजिट आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
View this post on Instagram
4- टोटल धमाल- फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, आशीष जौधरी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता जैसे कलाकार शामिल हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा अमावस, झोल, 22 यार्ड, पार्किंग क्लोज्ड और हम चार जैसी फिल्मों के भी फरवरी 2019 में रिलीज होने की संभावना है.