फिल्म 'नागिन', 'कालीचरण', 'आशा', 'पापी', 'जमानत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय का आज जन्म दिन है. साल 1 972 से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली रीना रॉय अपने समय की बोल्ड अदाकाराओं में से एक थीं. आइए सुनते हैं रीना रॉय पर फिल्माए गए कुछ बेहतरीन गाने हैं:
1. जा रे जा ओ हरजाई...
2.तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना...
3.शीशा
हो या दिल हो आखिर टूट जाता है....
4.परदेस जाके परदेसिया...
5.यह गोटेदार लहंगा...