विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी की तस्वीरें जारी कर खुद एक-दूजे के होने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले आज तक ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बता दिया था कि ये कपल कब, कहां और कैसे शादी कर रहा है. आजतक की टीम पिछले तीन दिन से उस लोकेशन पर है, जिसे बहुत सुरक्षित, शांत और जर्नलिस्ट की पहुंच से दूर माना जाता है.
इटली के टस्कनी का ये इलाका शहरी कोलाहल से बहुत दूर है. यहां अमेरिका का प्रेसिडेंट रहते हुए बराक ओबामा भी आ चुके हैं. ये बेहद सुरक्षित जगह है. आमतौर पर ये जगह सर्दियों में बंद रहती है. इसे विराट अनुष्का की शादी के लिए दिसंबर में खोला गया है.
विराट की हुईं अनुष्का: कंटेनर से आए फूल, शादी के 'मंडप' तक पहुंचा 'आज तक'
9 दिसंबर से चल रहे विराट-अनुष्का के शादी फंक्शन में फैमिली के अलावा बेहद चुनिंदा लोग शामिल हैं. इनमें अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज और विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा भी शामिल है. बहुत सीक्रेट तरीके से फंक्शन चल रहा है.
शाही है डाइनिंग हॉल का लुक, विराट के वेडिंग वेन्यू की INSIDE फोटो
आज तक की टीम को बार-बार टोकते रहे सुरक्षाकर्मी
वेडिंग वैन्यू के बाहर आजतक की टीम है. लेकिन इलाके के चारों तरफ फैले सुरक्षाकर्मी बार-बार आजतक की टीम को टोकते रहे. नीचे सोमवार को जारी फेसबुक वीडियो में आजतक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है. यहां देख सकते हैं कि वेडिंग वेन्यू के आस-पास क्या चल रहा है.