कंगना रनोट और इमरान खान की आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान असल जिंदगी में लिव-इन में रह रहे कपल्स को बुलाया है. फिल्ममेकर्स, कपल्स को उनके स्टार से मिलने का मौका देंगे.
दरअसल यह फिल्म लिव-इन रिश्ते के बारे में है. फिल्म के स्पोक्सपर्सन ने बताया, 'फिल्ममेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन कुछ अलग और अनोखे तरीके से करने के बारे में सोचा और असल जिंदगी के लिव-इन कपल्स को प्रमोशन में बुलाने की योजना बनाई. क्योंकि यह फिल्म लिव-इन रिलेशन के बारे में है, तो यह विचार बिल्कुल सटीक है. इससे हमारे दर्शकों को स्टार्स से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.'
फिल्म के प्रोड्यूसर कम्पटीशन के जरिए कुछ कपल्स को चुनकर उन्हें अपने प्रमोशन के कार्यक्रमों में बुलाएंगे. फिल्म 'कट्टी बट्टी' निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट की है जो 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट: IANS