scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत के घर 6 घंटे तक CBI की तफ्तीश, क्राइम सीन री-क्रिएट से होगा खुलासा?

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अगस्त 2020, 6:11 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच संभालने के बाद सीबीआई एक्शन में है. मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम मुंबई में है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच के लिए सीबीआई ने AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. इस टीम में AIIMS के चार डॉक्टर शामिल हैं. इस टीम का नेतृत्व डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे. सुशांत केस से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

हाइलाइट्स

  • सुशांत केस के जांच के लिए मुंबई में CBI की टीम
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच के लिए बनाई डॉक्टरों की टीम
  • AIIMS के डॉक्टर करेंगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच
  • इस टीम का नेतृत्व डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे
9:31 PM (4 वर्ष पहले)

गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश से पूछताछ जारी

Posted by :- Monika Gupta

सीबीआई की टीम सुशांत के घर से वापस DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई है. सुशांत के घर जिन तीन गवाहों सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश को पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया था, उन्हें भी अब DRDO गेस्ट हाउस ले जाया गया है. यहां पर उनके साथ पूछताछ जारी रहेगी.

8:43 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत सिंह राजपूत के घर से बाहर निकली सीबीआई की टीम

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत के घर आज सीबीआई की टीम क्राइम सीन को री-क्रिएट करने के लिए गई थी. अब सीबीआई की टीम सुशांत के घर से निकल गई है. करीब 6 घंटे के बाद सीबीआई टीम सुशांत के घर से निकली.

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

 सुशांत केस में मारिजुआना एंगल

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्टर के यहां हाउसकीपर का काम करने वाले नीरज सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. नीरज ने सुशांत के डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेने का दावा किया है. मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में नीरज ने कहा है एक्टर की मौत के कुछ दिन पहले उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे. 
 

7:17 PM (4 वर्ष पहले)

4 घंटे से सुशांत की बिल्डिंग में मौजूद CBI, क्राइम सीन को किया जा रहा रिक्रिएट

Posted by :- Monika Gupta

सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में क्राइम सीन को री-क्रिएट कर रही है. कमरे से सबूत तलाशने की कोशिश की जा रही है. एसपी नुपर प्रसाद के साथ सीबीआई की टीम मौजूद है. फोरेंसिक टीम के लोग मौजूद हैं. डमी के जरिए क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा रहा है. सुशांत के फ्लैट के आस पास की जगहों की फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी की. अंदर सुशांत का कुक और सिद्धार्थ पीठानी मौजूद हैं. सीबीआई के अफसरों ने कमरे में ही दोनों से पूछताछ की है.

Advertisement
5:10 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की पड़ोसी का खुलासा- 13 जून की रात 10.30 बजे बंद हो गई थी लाइट

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी ने कहा कि 13 जून की रात को सुशांत के घर की लाइट 10.30 बजे बंद हो गई थी. केवल किचन की लाइट जल रही थी. वैसे सुशांत के घर की लाइट कभी इतनी जल्दी बंद नहीं होती थी. रात को 4 बजे तक उनके कमरे की लाइट जलती रहती थी.  

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स संग सीबीआई टीम रीक्रिएट कर रही सीन 

Posted by :- pallavi

सुशांत के घर लगभग 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और 6 से 8 सीबीआई अफसर मौत के दिन को रीक्रिएट करने के लिए पहुंचे हैं. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया जा रहा है. सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं. दोनों उस दिन क्या और कैसे हुआ और क्या देखा गया ये बात अफसरों को समझाने में लगे हुए हैं. क्राइम सीन के फोटोग्राफ और एक्सपर्ट्स जिन्होंने क्राइम सीन का विश्लेषण किया था उनके भी फोटोग्राफ सीबीआई के पास हैं. इस समय 14 जून के दिन को हुबहू बनाने की कोशिश की जा रही है.
 

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

चाबीवाले को घटना के बारे में क्या पता?

Posted by :- pallavi

सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाले शख्स का नाम मोहम्मद रफी शेख है. 14 जून को सिद्धार्थ पिठानी के फोन करने पर इसी शख्स ने सुशांत के कमरे का ताला तोड़ा था. चाबीवाले ने इस बात का खुलासा किया कि घटना के वक्त वहां चार लोग मौजूद थे. उसके मुताबिक ताला तोड़ने के बाद उसे वहां से जाने के लिए कह दिया गया था. तब तक उसे घटना के बारे में कुछ नहीं पता था. रिपोर्टर को उसने बताया- लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला उन लोगों ने मुझे कुछ देखने ही नहीं दिया. कुछ भी दिखा नहीं. जैसे ही दरवाजा खुला वो लोग बोले कि आप लोग चले जाओ. 

वहीं मोहम्मद ने ये भी बताया कि घटना वाले दिन कोई भी घबराया हुआ नहीं लग रहा था. हर कोई बस ये चाहता था कि ये दरवाजा खुल जाए. स्टिंग ऑपरेशन में रफी ने बताया कि उन लोगों को पैसे की कोई टेंशन नहीं थी. उन्हें सिर्फ सुशांत के कमरे का ताला तुड़वाना था.

2:48 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के घर पहुंची सीबीआई टीम

Posted by :- pallavi

सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई उसी घर में पहुंच गई है, जहां सुशांत की मौत हुई थी. सीबीआई की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी साथ आई है और एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को साथ लाया गया है. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी को साथ लाने की वजह है क्राइम सीन को रिक्र‍िएट करना. फॉरेंसिक एक्सपर्ट अपने एक डमी बॉडी भी लेकर आए हैं. इसके जरिए वो उस दिन और उस समय क्या हुआ ये चेक करेंगे.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

AIIMS में हो रहा डॉक्यूमेंट्स का इंतजार

Posted by :- pallavi

दिल्ली के AIIMS अस्पताल को सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टेम से जुड़े सवाल भेजे हैं. अब AIIMS की फॉरेंसिक टीम की माने तो वे सीबीआई से सुशांत केस के जरूरी डॉक्यूमेंट पाने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ डॉक्यूमेंट्स मराठी भाषा में हैं, जिनका अनुवाद सीबीआई टीम करेगी. इन डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने के बाद सीबीआई की टीम इन्हें नई दिल्ली भेजेगी.

Advertisement
12:24 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ने मुंबई पुलिस पर उठाया सवाल, मिला जवाब

Posted by :- pallavi

सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम के दो अफसर आज मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे हैं. अब सीबीआई ने मुंबई पुलिस पर एक बड़ा सवाल उठाया है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस से पूछा है कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम को क्रॉसचेक क्यों नहीं किया. इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने कहा है कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के डिटेल में आने का इंतजार कर रही थी. सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले 5 डॉक्टर्स की स्टेटमेंट को दर्ज किया गया था और उसके आधार पर पुलिस को इस केस में कुछ भी झोल नजर नहीं आया. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने AIIMS को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल में स्टडी करने के लिए कुछ सवाल भेजे हैं. 

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

कूपर अस्पताल पहुंची सीबीआई की टीम

Posted by :- pallavi

सुशांत मामले में सीबीआई अपनी जांच में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. दो अफसरों के बांद्रा पुलिस जाने के बाद सीबीआई की एक टीम मुंबई के कूपर अस्पताल जा रही है. DRDO गेस्ट हाउस से ये टीम अस्पताल के लिए निकल गई है. कूपर अस्पताल वही है जहां सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टेम किया गया था.

12:02 PM (4 वर्ष पहले)

ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर्स-एक्सपर्ट्स से पूछताछ करेगी CBI

Posted by :- priya shandilya

ऑटोप्सी रिपोर्ट में समय मेंशन नहीं होने पर CBI ने सवाल उठाया है. एजेंसी सुशांत के ऑटोप्सी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर्स/एक्सपर्ट्स से पूछताछ करेगी. एजेंसी को शक है कि ऑटोप्सी सही तरीके से नहीं हुई थी या फिर रिपोर्ट सही तरीके से नहीं बनाई गई. वहीं मौजूदा ऑटोप्सी रिपोर्ट में सुशांत की मौत से जुड़े बहुत कम डिटेल्स हैं. 

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ऑफिस पहंचे सिद्धार्थ पिठानी

Posted by :- priya shandilya

सैमुअल मिरांडा और नीरज से पूछताछ के बाद अब सिद्धार्थ पिठानी भी बयान देने सीबीआई ऑफिस DRDO पहुंच चुके हैं. केस में उनके बयान को अहम प्वॉइंट माना जा रहा है.   
 

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे सीबीआई अफसर

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी और अब सीबीआई के अफसरों ने अपनी जांच को शुरू कर दिया है. शुक्रवार को सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ करने के बाद अब सीबीआई के दो अफसर बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे हैं.

Advertisement
11:23 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स से भी हो सकती है पूछताछ

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस से जुड़े उनके दोस्त, करीबी और जानने वालों से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स से भी जरूरत के मुताबिक पूछताछ की जा सकती है. सीबीआई का कहना है कि समन देने के बाद ही उनसे ऑफिश‍ियली पूछताछ की जाएगी. 

11:18 AM (4 वर्ष पहले)

नीरज-सैमुअल के बयानों को किया जाएगा क्रॉसचेक

Posted by :- priya shandilya

SIT की टीम सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत, केशव से फिर एक बार पूछताछ करेगी. सीबीआई का मेन फोकस 13 और 14 जून को क्राइम सीन के इवेंट्स पर है. वहीं सीबीआई नीरज और सैमुअल के बयानों को मुंबई पुलिस में दिए बयानों से क्रॉस चेक करेगी. सीबीआई ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन से केस की सारी डिटेल्स ले ली है.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

सीन रीक्रिएट करेगी CBI, दोपहर तक मिल जाएगी फोरेंसिक रिपोर्ट

Posted by :- priya shandilya

एक्सपर्ट्स की राय के बाद क्राइम सीन में सीन रीक्रिएट किया जाएगा, जिसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट्स दोपहर तक नतीजे शेयर कर देंगे. वहीं अब तक सुशांत सिंह राजपूत केस में सैमुअल मिरांडा और कुक नीरज के अलावा सीबीआई ने 4 अन्य लोगों से पूछताछ की है. केस से जुड़े कुछ और भी लोगों से यह पूछताछ जारी रहेगी.

6:00 AM (4 वर्ष पहले)

इन केस की जांच में CBI की मदद कर चुके डॉ सुधीर गुप्ता

Posted by :- Devang Gautam

देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग का हेड होने के नाते डॉ सुधीर गुप्ता देश के कई हाई प्रोफाइल केस की जांच में सीबीआई की मदद कर चुके हैं. इनमें पत्रकार निरुपमा पाठक केस, पत्रकार शिवानी भटनागर मर्डर केस, नीतीश कटारा हत्याकांड शामिल है.
 

5:42 AM (4 वर्ष पहले)

टीम का नेतृत्व करेंगे डॉ सुधीर गुप्ता

Posted by :- Devang Gautam

AIIMS के 4 डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे. वह AIIMS में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के प्रमुख हैं. डॉ सुधीर गुप्ता देश के कई जटिल हत्याकांड की जांच से जुड़े हैं. डॉ सुधीर गुप्ता ने ही सुनंदा पुष्कर, शीना बोरा केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच की है.

Advertisement
Advertisement