मॉर्डन दौर में स्टार्स के लिए पॉजिटिव प्रतिक्रियाओं के साथ ही साथ ट्रोलिंग भी स्टारडम का हिस्सा बन चुका है. कुछ एक्टर्स इन ट्रोलर्स को इग्नोर करना बेहतर समझते हैं. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो ट्रोलर्स को पलटकर तीखी प्रतिक्रिया भी देते हैं. ऐसा ही कुछ 90 के दशक की एक्ट्रेस लीजा रे ने भी किया. कैंसर से जूझ कर वापस लौटीं लीजा रे ने कनाडा से एक तस्वीर शेयर की थी. एक शख्स ने ट्रोल करना चाहा, लेकिन लीजा ने करारा जवाब दिया.
उन्होंने लिखा, "हां तुम ठीक कहते हो. मैं बूढ़ी हो गई हूं. समय से भी ज्यादा बूढ़ी. शायद तुम कभी अपने दिमाग में बड़े नहीं हो पाओगे, लेकिन तुम्हारा शरीर बड़ा होगा और मैं इसे प्रकृति का आशीर्वाद मानती हूं कि मैं पहले से बेहतर हूं, कैंसर को हरा चुकी हूं और 46 साल की उम्र में एक अच्छी जिंदगी जी रही हूं. मुझे कोई इनसिक्योरिटी नहीं है और मैं अपनी स्पिरिट और शरीर में खुश हूं. उम्मीद करती हूं कि तुम भी कभी अपने लिए ऐसा कुछ फील कर पाओगे."
कई सेलेब्स ने भी लीजा के समर्थन किया. करणवीर बोहरा ने इस शख़्स को गैर जिम्मेदार कमेंट के लिए निंदा की. वहीं अपनी गलती मानते हुए इस शख्स ने कमेंट किया, "मैं माफी चाहता हूं, अगर आपको मेरी बात बुरी लगी हो तो." इस पर लीजा ने कमेंट करते हुए कहा , "आपके ट्वीट के लिए शुक्रिया. लेकिन मेरा मानना है कि कोई भी आपकी पर्सनली निंदा नहीं कर रहा था, लेकिन समाज के उस एटीट्यूड की निंदा कर रहा था जो महिलाओं के प्रति बेहद गैर जिम्मेदाराना है. मैं आपके भले की कामना करती हूं."
Too old
— HARSHAD PATEL (@97Harshadpatel) January 28, 2019
Honestly not hurt, but adding ‘too’ to ‘old’ is a symptom of society’s unrealistic expectations for women. Imp. to embrace age. This dialogue is good to highlight each’s state of mind. When I was young, I was different and craved guidance towards a wider, kinder perspective 🙏🏽 https://t.co/y7dBH368h8
— Lisa Ray (@Lisaraniray) January 29, 2019
Thank you for your tweet. And I believe people are not reacting to you personally, but society’s dysfunctional attitude towards women and age in public spheres, speaking through you. Wish you well. https://t.co/y7dBH368h8
— Lisa Ray (@Lisaraniray) January 29, 2019
बता दें कि लीजा सरोगेसी तकनीक के सहारे पिछले साल मां बनी थीं. उन्होंने दो बच्चियों को जन्म दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था - 'प्रोफेशनल वर्क, सेल्फ-केयर, ट्रैवल, सोशल लाइफ, फैमिली. मेरी ज़िंदगी एक ए़डवेंचर रही है. अब मैं अपने बच्चो को लेकर बेहद उत्साहित हूं."