scorecardresearch
 

अब बड़े पर्दे पर दिखेगी दुनिया की सबसे बदसूरत महिला

लिजी वेलासक्वेज 17 वर्ष की उम्र में तब चर्चा में आई, जब एक यूट्यूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया. अब उनकीकहानी बड़े पर्दे पर देखी जा सकती है.

Advertisement
X
Lizzie Velásquez, Motivational speaker
Lizzie Velásquez, Motivational speaker

लिजी वेलासक्वेज 17 वर्ष की उम्र में तब चर्चा में आई, जब एक यूट्यूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया. वेलासक्वेज जो अब एक मशहूर लेखिका, प्रेरक वक्ता और एंटी बुलींग कार्यकर्ता बन चुकी हैं, उनकी की कहानी अब बड़े पर्दे पर देखी जा सकती है.

Advertisement

एक अनोखे सिंड्रोम, जो उसके वजन को बढ़ने से रोकता है, से पीड़ित 26 वर्षीया लिजी ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'ऐ ब्रेव हार्ट ( द लिजी वेलासक्वेज स्टोरी) में अपनी जीवन यात्रा दर्शाई है.

वेलासक्वेज ने वेरायटी डॉट कॉम को बताया कि उसे कई फिल्मों और रिएलिटी टीवी से प्रस्ताव मिले, लेकिन उसने पहली बार फिल्म बना रहे निर्माता सारा हिर्श बोडरे के साथ उनके प्रोडक्शन 'वूमेन राइजिंग' के बैनर तले काम करना स्वीकार किया. डॉक्यूमेंटरी को पीजी-13 रेटिंग दी गई है.

बोडरे ने कहा कि फिल्म में 'सेफ स्कूल इम्प्रूवमेंट एक्ट' को प्रेरित करने वाली असभ्य भाषा और त्रासदीपूर्ण कहानियां दिखाना जरूरी था. वेलासक्वेज फिल्म में इसी के लिए प्रचार करती दिखाई देंगी. फिल्म 25 सितंबर को प्रसारित की गई.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement