कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन जरूर लगा है लेकिन लोगों की क्रिएटिविटी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस लॉकडाउन में खुद को एंटरटेन रखने के लिए लोगों ने ऐसे-ऐसे जुगाड़ किए हैं कि हर कोई हैरान रह गया है. अब एक्ट्रेस अदा शर्मा को ही ले लीजिए जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
अदा ने लगाया पोछा
अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अदा कपड़े सुखा रही हैं. अब वैसे तो लॉकाडउन में खुद कपड़े सुखाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अदा का कपड़े सुखाने का अंदाज बिल्कुल अलग है. एक्ट्रेस कपड़े कम सुखा रही हैं और स्टंट ज्यादा कर रही हैं. वो कपड़े के साथ कुछ स्टंट करती दिख रही हैं. अब बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए अदा ने इस गाने को थोड़ा बदल दिया है. वो लिखती हैं- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसे कुंग्फू की चैंप, शी इज मिसिंग फैशन वीक रैंप जैसे, पियानो की तान जैसे.
View this post on Instagram
Advertisement
महिला ने बच्चे का नाम रखा सोनू सूद, एक्टर ने बताया सबसे बड़ा अवॉर्ड
5500 रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, ऐसा है मजदूरों के मसीहा का सफर
अब इस फनी वीडियो के साथ अदा का ये कैप्शन भी हंसने को मजबूर कर रहा है. उन्होंने बताया है कि क्वारनटीन में कैसे वॉशिंग मशीन बना जा सकता है. उन्होंने पोस्ट में विद्युत जामवाल को भी शुक्रिया बोला है क्योंकि उनके मुताबिक ये स्टाइल उन्होंने उन्हीं से सीखा है. अदा ने पोस्ट में अपनी फिल्म कंमाडो का जिक्र किया है.कंमाडो फिल्म से मिली पहचान
अदा शर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में फिल्म 1920 से डेब्यू किया था. उन्होंने बाद में हंसी तो फंसी में भी काम किया. वैसे अदा शर्मा को लोकप्रियता फिल्म कंमोडो के जरिए मिली क्योंकि फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के अलावा जबरदस्त एक्शन को भी अंजाम दिया.