अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में ही बंद हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी आइसोलेशन में अलग-अलग तरीके आजमा कर रहने की कोशिश कर रही है. विराट और अनुष्का कुकिंग, सफाई और बोर्ड गेम्स खेलकर अपना समय काट रहे हैं. ऐसे में अब अनुष्का शर्मा ने एक और मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है.
अनुष्का ने पति विराट कोहली के क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए एक वीडियो बनाया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगा वो क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे होंगे. साथ ही लाखों फैन्स को भी जो उन्हें खूब प्यार देते हैं. वो जरूर एक खास तरफ के फैन को मिस कर रहे होंगे. इसीलिए मैंने उन्हें ये एक्सपीरियंस दिया है.
अनुष्का के वीडियो में आप उन्हें विराट कोहली को आवाज लगाते हुए देख सकते हैं. अनुष्का चिल्ला रही हैं 'ऐ कोहली क्या कर रहा है, कोहली. चौका मार ना कोहली.' वहीं विराट कोहली उन्हें परेशान होकर देख रहे हैं. ये वीडियो बहुत फनी है.
View this post on Instagram
ऐसे बिता रहे समय
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने मुंबई के घर में आइसोलेशन में हैं. ऐसे में उनके साथ अनुष्का के माता-पिता भी हैं. हाल ही में ये परिवार मिलकर बोर्ड गेम खेलता नजर आया था. इस गेम में विराट जीते थे. वहीं अनुष्का शर्मा ने राम नवमी के दिन कुकिंग कर पूड़ी-हलवा भी पकाया था. ये दोनों मिलाकर कोरोना वायरस को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं.
बता हैं कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज पर ताला लग गया है तो वहीं क्रिकेट जगत के मैच और लीग को भी रद्द और स्थगित कर दिया गया है.