scorecardresearch
 

लॉकडाउन पर बनाया नया गाना, बॉलीवुड स्टार्स ने मिलकर जनता को दिया संदेश

बी स्ट्रॉन्ग गाने को सिंगर जसबीर जस्सी ने गाया है. वीडियो में बॉलीवुड के नामी स्टार्स के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री, क्रिकेटर्स और पुलिस के लोगों ने भी काम किया है.

Advertisement
X
सोनू सूद और ऋचा चड्ढा
सोनू सूद और ऋचा चड्ढा

Advertisement

बॉलीवुड के एक्टर्स शुरुआत से ही कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने और जनता का हौसला बढ़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे में अजय देवगन और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स ने लॉकडाउन को लेकर गाने रिलीज किए और फैंस को ताकतवर बने रहने और घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा. ऐसे में अब एक नया गाना आ चुका है, जो आपको पसंद आ सकता है.

ये गाना है बी स्ट्रॉन्ग, जिसे अक्षय कुमार सपोर्ट कर रहे है. क्रिकेटर सुरेश रैना ने बी स्ट्रॉन्ग गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'अक्षय कुमार पाजी ये रहा गाना. मैं आपका सपोर्ट पाकर बहुत खुश हूं. इसे और आगे बढ़ाएं.' इस ट्वीट के जवाब में अक्षय ने लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ हूं सुरेश रैना. हमें अभी इसी की जरूरत है. #BeStrong सब ठीक हो जाएगा.'

Advertisement

कैसा है गाना?

बी स्ट्रॉन्ग गाने की बात करें तो इसे सिंगर जसबीर जस्सी ने गाया है. इस गाने के वीडियो में बॉलीवुड के नामी स्टार्स के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री, क्रिकेटर्स और पुलिस के लोगों ने भी काम किया है. वीडियो में आप मनोज बाजपाई, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, सुनील ग्रोवर, वत्सल सेठ, इशिता दत्त, एमी विर्क और खुद जसबीर जस्सी हैं.

लॉकडाउन के बीच जॉगिंग पर निकलीं करीना, अली भी आए नजर, Photos

राजकुमारी इंदुमति से छोटा भीम की शादी पर मेकर्स ने दी सफाई

इससे पहले सलमान खान ने अपना गाना प्यार करोना और अजय देवगन ने ठहर जा नाम से एक गाना रिलीज किया था. दोनों स्टार्स ने लॉकडाउन में सभी से घर में रहने और प्रकृति का ख्याल करने का आग्रह किया था. साथ ही अपनी सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए भी कहा था.

Advertisement
Advertisement