देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के चलते लोग घर पर ही रहने को मजबूर हैं. लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वक्त को भी बेहतरीन अंदाज में बिताया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमाल का काम किया है. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बारे में शायद ही कोई सोचे.
भूमि ने घर में की खेती
भूमि पेडनेकर ने लॉकडाउन के बीच अपने घर में ही खेती कर ली है. उन्होंने घर में ही सब्जियां उगा ली है. जी हां, खुद भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने घर पर ही मेथी, हरी मिर्च, बैंगन और स्ट्राबेरी उगा ली है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भूमि लिखती हैं- लंबे समय के इंतजार और ध्यार रखने के बाद हम आपको पेश करते हैं ये. अब भूमि ने #PednekarKePed इस्तेमाल किया है जो इस समय वायरल है.
View this post on Instagram
सरकार से नाराज रामायण के राम, बोले- मुझे किसी ने सम्मान नहीं दिया
तारक मेहता की बबीता के नाम से चल रहे हैं कई टिक टॉक अकाउंट्स, एक्ट्रेस ने बताया फेक
लंबे समय से था सब्जियां उगाने का मन
वैसे याद दिला दें एक महीने पहले ही भूमि ने बताया था कि उनका अपने घर में सब्जियां उगाने का बहुत मन है. उन्होंने कहा था कि वो अपनी मां संग hydroponics फार्मिंग के जरिए घर में ही खेती करना चाहती थीं. अब एक महीने बाद भूमि की शेयर की ये तस्वीरें हर किसी का दिल खुश कर रही हैं. भूमि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी घर में उगाए टमाटर की तस्वीरें शेयर की हैं. इस समय इन तस्वीरों को देख फैंस खासा इंप्रेस हो गए हैं और भूमि की तारीफ करते नहीं थक रहे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर करण जौहर के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में काम करने वाली हैं. वो पिछले साल फिल्म बाला में भी नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने सांड की आंख में भी काम किया था. दोनों फिल्म में उनकी एक्टिंग पसंद किया गया था.