देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ रहा है. हर कोई कुछ ना कुछ योगदान कर इस जंग में भारत को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश कर रहा है. इस बीच एक्टर सोनू सूद ने मदद का दायरा कुछ ऐसा बढ़ाया है कि हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. एक्टर ने जिस अंदाज में प्रवासी मजदूरों की सहायता की है, उसे देख हर कोई उन्हें एक मसीहा के रूप में देख रहा है.
सोनू सूद को बच्चों का ट्रिब्यूट
सोनू सूद की इस पहल को देख बच्चे क्या बूढ़े हर कोई काफी इंप्रेस है. सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रि्ब्यूट दिए जा रहे हैं, उनके काम की जमकर तारीफ की जा रही है. अब इस समय सोशल मीडिया पर बच्चों का खूबसूरत वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में बच्चें आलिया की फिल्म राजी के जरिए सोनू सूद को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. वो प्लेकॉर्ड का इस्तेमाल कर एक्टर के काम की सरहाना कर रहे हैं और उन्हें एक मसीहा बता रहे हैं. वीडियो में बच्चे सोनू सूद को सलाम भी करते दिख रहे हैं.
Chota sa tribute🙏 pic.twitter.com/ZVCheuOLTW
— Misthimagicsingh (@Misthimagicsin1) June 4, 2020
सोनू की फिल्म के जरिए ट्रिब्यूट
इस वीडियो को देख सोनू सूद भी खासा खुश हो गए हैं. उनकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब इन बच्चों से मुलाकात करना चाहते हैं. एक्टर ट्वीट कर कहते हैं- इन प्यारे बच्चों से मैं जरूर मिलना चाहूंगा.
वैसे सोनू को एक बच्ची ने बड़े ही अलग अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है. उस बच्ची ने सोनू सूद की कई फिल्मों के नाम के जरिए उनके लिए एक खास संदेश तैयार किया है. वो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर सोनू रिएक्ट करते हुए कहते हैं- भगवान आपको हमेशा खुश रखे.Would love to meet these two little angels someday. ❤️❤️ https://t.co/zIHBsm53Ix
— sonu sood (@SonuSood) June 5, 2020
Hello @SonuSood Sir.. आपकी 19 फिल्मों (Hindi, Tamil, Telugu & English) के नामों के साथ आपके नाम मेरी बेटी का संदेश....please listen 🙏 pic.twitter.com/iFlEKFM7MU
— Shikha Mishra (@shikhamishra191) June 5, 2020
लॉकडाउन पर बनाया नया गाना, बॉलीवुड स्टार्स ने मिलकर जनता को दिया संदेश
आसिम-हिमांशी के रिश्ते में नहीं आई है कोई दरार, एक्ट्रेस ने खुद बताया
वैसे इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड के दूसरे सितारों ने भी दिल खोलकर मदद की है. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, हर कोई कुछ ना कुछ मदद कर इस जंग को आसान बनाने का प्रयास कर रहा है.