देश में जब से लॉकडाउन लगा हुआ है, सिनेमा घर से लेकर जिम तक, सभी जगह बंद कर दी गई हैं. ऐसे में कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि अब वो अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. लेकिन इन लोगों को आइना दिखाने के लिए खुद आगे आ गए हैं एक्टर अनिल कपूर जिन्होंने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया है.
अनिल कपूर का फिटनेस मंत्रा
अनिल कपूर ने अपने वर्कऑउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन फोटोज को शेयर करते हुए वो लिखते हैं- आप अपने खुद की प्रेरणा हैं. अनिल कपूर ने इसके अलावा कई उत्साह बढ़ाने वाली बातें पोस्ट में लिखी हैं. वो लिखते हैं- अगर आपको काफी संघर्ष करना पड़ रहा है तो करते रहिए. इसी तरह वो लिखते हैं- चुनौतियां जिंदगी को और बेहतरीन बनाती है.
View this post on Instagram
You are your own motivation! #StayHomeStayFit #MondayMotivaton #LockdownSpiritsUp
अब अनिल कपूर का इस अंदाज में अपना वर्कऑउट शेयर करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग अनिल कपूर और उनकी फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वैसे अनिल कपूर का ये अंदाज हैरान नहीं करता क्योंकि अपनी उम्र को भी मात देना वो अच्छे से जानते हैं. अनिल कपूर ने खुद को उम्र के इस पड़ाव पर भी इस अंदाज में मैंटेन किया है कि वो कई यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं.
अनुपम खेर के साथ मस्ती
वैसे इस लॉकडाउन के बीच फिटनेस के अलावा अनिल कपूर अपनी मस्ती से काफी एंटरटेन भी कर रहे हैं. उनकी अनुपम खेर के साथ मस्ती सभी का दिल जीत रही है. अनुपम खेर के घर के बाहर गाना गाने वाली वीडियो अभी भी फैंस के मन में ताजा है.
View this post on Instagram
#AKseesAK! Keeping up with traditions but from a distance!! #socialdistancing #staysafe @anupampkher
लॉकडाउन: घर पर सब्जियां साफ करने लगीं नुसरत भरूचा, वीडियो वायरल
मुंबई के स्टेशन में उमड़े मजदूर, कंगना की बहन बोलीं जो मरना चाहते उन्हें जाने दो