प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई के ब्रांदा रेलवे स्टेशन से चिंताजनक तस्वीरें सामने आई. मुंबई के ब्रांदा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी को अपने घर जाने की जल्दी थी. कोरोना के बीच इतने सारे लोगों का साथ में दिखना हर किसी को परेशान कर रहा है. लेकिन अब इन तस्वीरों को देख कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने विवादित बयान दे दिया है.
जो मरना चाहता है उन्हें जाने दो- रंगोली
रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से अपील की है कि वो उन लोगों का ना रोकें जो खुद मरना चाहते हैं. वो ट्वीट करती हैं- मेरी मोदी जी से एक ही प्राथना है कि जो लोग मरना चाहते हैं उन्हें जाने दें, उन्हें रोकिए मत. लेकिन किसी भी हालात में इन लोगों को वायरस को दूसरे राज्य तक ना ले जाने दें.
My request to Modi ji people who want to die please don’t stop them...but please don’t let them carry the virus to other states 🙏🙏🙏 https://t.co/BMSJLIVK8P
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2020
अब इस संवेदनशील मामले में रंगोली का ये अग्रेसिव अंदाज इस समय वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों की राय भी बंटी नजर आ रही है. कोई रंगोली के बयान को सही बता रहा है तो कोई दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलों को गिना रहा है. रंगोली ने अपने दूसरे एक ट्वीट में ये भी लिखा कि मुंबई को योगी आदित्यनाथ जैसे स्ट्रॉन्ग लीडर की जरूरत है. वरना मुंबई अगला इटली बन जाएगा.
Rangoli these are poor people and away from their home .. govt should plan to help them safe journeys to their home
— Manoj Kumar (@manoj100001) April 14, 2020
लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद में मुंबई के स्टेशन पर उमड़ा मजदूरों का सैलाब, लाठीचार्जMumbai will turn in to next Italy... challenging times ahead for them they needed a strong leader and a task master like @myogiadityanath
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2020
क्यों सैनिटाइजर-मास्क से परेशान हुए सुनील ग्रोवर, मजेदार है ये फनी वीडियो
वैसे बता दें कि इस समय पुलिस की कार्रवाई के बाद मुंबई के ब्रांदा रेलवे स्टेशन से भीड़ को हटवा दिया गया है. राज्य के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने भी आश्वासन दिया है कि इन मजदूरों के खाने का पूरा इंतजाम करा जाएगा. इस समय पूरे देश में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य में 2300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं.