scorecardresearch
 

लॉकडाउन: अपनी सेहत का कैसे ध्यान रख रहीं कंगना रनौत, देखें ये वायरल फोटो

इस बार कंगना ने फैंस को अपने वर्कआउट के जरिए फिटनेस मोटिवेशन दिया है. उन्होंने दिखाया है कि लॉकडाउन में भी लोग अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकते हैं. वायरल हो रही फोटो में कंगना काफी फोकस्ड नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है. ऐसे समय में कई लोगों का कहना है कि उनकी फिटनेस के साथ समझौता हो रहा है. लेकिन अब इन लोगों को गलत साबित कर रहे हैं बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने बिना जिम जाए ही अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख लिया है. इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है कंगना रनौत का जो इस लॉकडाउन मे भी खूब पसीना बहा रही हैं.

कंगना का फिटनेस मंत्रा

सोशल मीडिया पर कंगना की हर पोस्ट वायरल रहती है. बीते कुछ दिनों से कंगना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं और फैंस के साथ जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इस बार कंगना ने फैंस को अपने वर्कआउट के जरिए फिटनेस मोटिवेशन दिया है. उन्होंने दिखाया है कि लॉकडाउन में भी लोग अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकते हैं. वायरल हो रही फोटो में कंगना काफी फोकस्ड नजर आ रही हैं. वो अपने वर्कआउट को काफी गंभीरता से लेती हैं. इससे पहले अनिल कपूर ने भी लोगों को लॉकडाउन के बीच फिट रहने के लिए प्रेरित किया था. उस पोस्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

#KanganaRanaut goes Loco with her workout!! #WeekendVibes 👏 . . . . . . . #KanganaRanaut #TeamKanganaRanaut #Weekend #WorkoutMotivation

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

तारक मेहता की बबीता के नाम से चल रहे हैं कई टिक टॉक अकाउंट्स, एक्ट्रेस ने बताया फेक

कमांडो स्टार विद्युत ने किया अदा शर्मा संग अपने रिश्ते का खुलासा, बताया क्या लगती हैं वो

रंगोली का किया सपोर्ट

वैसे बता दें कि फिटनेस के अलावा कंगना अपने बयानों के चलते भी सुर्खियों में चल रही हैं. हाल ही में वो अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में सामने आई थीं. जब रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, कंगना ने इसे गलत फैसला बताया था और ट्विटर को बैन करने तक की बात कह दी थी.

View this post on Instagram

address the controversy around #RangoliChandel's tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में काम कर रही हैं. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और उसे लोगों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement