scorecardresearch
 

करीना-करिश्मा की बचपन की फोटो हो रही वायरल, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैन्स

दोनों करीना और करिश्मा ने इस लॉकडाउन में थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं. इसी प्रथा को बरकरार रखते हुए इस समय सोशल मीडिया पर करीना और करिश्मा की बचपन की फोटो काफी पसंद की जा रही है.

Advertisement
X
करीना और करिश्मा
करीना और करिश्मा

Advertisement

बॉलीवुड में जब भी फेमस परिवार की बात आती है, कपूर्स को कभी भी नहीं भूला जा सकता. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर की जोड़ी फैंस के बीच काफी फेमस है और दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. अब जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे वक्त में करीना और करिश्मा सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं.

करीना-करिश्मा की बचपन की फोटो

दोनों करीना और करिश्मा ने इस लॉकडाउन में थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की है. इसी प्रथा को बरकरार रखते हुए इस समय सोशल मीडिया पर करीना और करिश्मा की बचपन की फोटो काफी पसंद की जा रही है. फोटो में करिश्मा और करीना काफी क्यूट लग रहे हैं. एक तरफ करीना और करिश्मा ने सेम कपड़े पहन रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दोनों अपनी फेवरेट डिश को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. वैसे करीना और करिश्मा का खाने के लिए प्यार बहुत पुराना है. दोनों को बहुत बड़ा फूडी माना जाता है. हाल ही में ईद के मौके पर जब सैफ अली खान ने बिरयानी बनाई थी, तब करीना करिश्मा दोनों ने उस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Twinning since childhood 👯#throwbackthursday📷#sisterlove❤️#alwaysandforever#familygoals#fooodies #stylegoals😎

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

मरीज को अस्पताल में नहीं मिला बेड तो मदद को आगे आईं दिव्यांका त्रिपाठी, किया ये पोस्ट

टीवी एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, सेलेब्स ने किया ये कमेंट

वही दिवाली पर भी दोनों की खीर खाते हुए फोटो खूब पसंद की गई थी. वर्क फ्रेंड की बात करें तो करीना कपूर खान आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. अभी कोरोना वायरस की वजह से फिल्म शूटिंग रुकी हुई है. करीना फिल्म तख्त में भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी. वहीं करिश्मा की बात करें तो उन्हें पिछली बार वेब सीरीज मेंटलहुड में देखा गया था.

Advertisement
Advertisement