देश में लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है और अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लेकिन इस बीच सिनेमाघरों पर ताले जड़े हुए हैं. ऐसे में ना कोई नई फिल्म रिलीज हो रही है और ना ही नए टीवी सीरियल्स के एपिसोड्स देखने का मौका मिल रहा है. इस बीच सेलेब्स ने फैन्स को एंटरटेन रखने का नया जुगाड़ ढूंढ निकाला है. अब हर कलाकार थ्रोबैक फोटोज के जरिए पुरानी यादों को ताजा कर रहा है.
एक था टाइगर के सेट से कटरीना ने शेयर की फोटो
अब थ्रोबैक फोटोज को शेयर करने का ट्रेंड सबसे ज्यादा अगर कोई फॉलो कर रहा है तो वो कटरीना कैफ हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से सोशल मीडिया पर पुरानी फोटोज शेयर कर रही हैं. अब कटरीना ने एक था टाइगर के सेट से जुड़ी याद ताजा की है. कटरीना ने फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर करिश्मा कोहली संग फोटो शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए कटरीना लिखती हैं- हमेशा साथ रहेंगे.
View this post on Instagram
फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड
एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. कटरनी कैफ और सलमान की केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ हुई थी. फिल्म का एक्शन उसकी यूएसपी था और सबसे मजबूत कड़ी भी, ऐसे में फिल्म देख दर्शकों को एक्शन का जबरदस्त डोज मिला था. इसके बाद साल 2017 में सलमान टाइगर जिंदा है लेकर आए थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉड तोड़े तो कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए थे.
करीना-करिश्मा के बाद अब अथिया ने मास्क लगाकर शेयर की फोटो, वायरल
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ पिछली बार सलमान खान संग फिल्म भारत में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कमाई देखने को मिली थी.