scorecardresearch
 

लॉकडाउन में कुकिंग एक्सपर्ट बनी कृति, बनाया चिकन, मल्टीग्रेन चॉकलेट केक

कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने किचन में खाना पकाना शुरू कर दिया है. जो इस लॉकडाउन के बीच एक कुक बनकर उभरे हैं. इसी कड़ी में अब नाम जुड़ गया है एक्ट्रेस कृति सेनन का जो लगातार कुछ ना कुछ स्वादिष्ट खाना पका रही हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

Advertisement

देश में जब से कोरोना की वजह से फिल्म शूटिंग रोकी गई है, फैन्स ने सेलेब्स का अलग ही टैलेट देखा है. कोई कलाकार अब घर की सफाई में बिजी नजर आता है तो कोई टिक टॉक स्टार बन गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने किचन में खाना पकाना शुरू कर दिया है. जो इस लॉकडाउन के बीच एक कुक बनकर उभरे हैं. इसी कड़ी में अब नाम जुड़ गया है एक्ट्रेस कृति सेनन का जो लगातार कुछ ना कुछ स्वादिष्ट खाना पका रही हैं.

कुकिंग एक्सपर्ट बनी कृति

कृति ने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि उन्होंने घर पर ही चिकन इन मशरूम सॉस बनाया है. उन्होंने मसाला प्रॉन करी भी बना डाली है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर बड़ी खुशी से ये पोस्ट शेयर की है. इसके अलावा कृति को सभी केक बनाने में भी एक्सपर्ट मानने लगे हैं. एक्ट्रेस ने इस लॉकडाउन में कई मौकों पर केक बना सभी को हैरान किया है. हाल ही में कृति ने मल्टीग्रेन चॉकलेट केक भी कुक किया है. उन्होंने उस केक की फोटो शेयर करते हुए खुद माना है कि उन्हें बेकिंग की लत लग गई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Freshly baked Multigrain Chocolate Babka!! 👩‍🍳 Ok i think i am obsessed with baking! 🤪 #KriticalBaking #Babka

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

याद दिला दें कृति ने मदर्स डे के मौके पर भी मां के लिए स्पेशल केक तैयार किया था. एक्ट्रेस की वो पोस्ट भी खूब पसंद की गई थी.

मरीज को अस्पताल में नहीं मिला बेड तो मदद को आगे आईं दिव्यांका त्रिपाठी, किया ये पोस्ट

अजय की फिल्म भुज को थियेटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, OTT रिलीज को किया बायकॉट

कृति का नया लुक

वैसे कृति ने इस खाली वक्त में अपने लुक्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया है. कृति की बहन नुपूर ने ही उनका हेयरकट कर दिया है. सोशल मीडिया पर कृति का नया लुक तेजी से वायरल हुआ है और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की जा रही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन को पिछली बार फिल्म पानीपत में देखा गया था. एक्ट्रेस की एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. इसके अलावा कृति अपने नए प्रोजेक्ट मिमी की तैयारी में भी लगी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement