लॉकडाउन के बीच हर कलाकार अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. जो टाइम शायद पहले कभी मिलता भी नहीं था, अब उस टाइम को बेहतरीन अंदाज में स्पेंड किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक्ट्रेस कृति सेनन ने जो अपनी मां को डांस सिखा रही हैं.
कृति ने मां को सिखाया डांस
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कृति सेनन अपनी मां को कंगना की फिल्म क्ववीन के गाने पर डांस सिखा रही हैं. कृति की बहन नुपूर ने इंस्टा स्टोरी पर डांस करते हुए उनका फनी वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में कृति अपनी मां संग लंदन ठुमकदा पर थिरक रही हैं. वो अपनी मां को सिंपल स्टेप्स सिखा डांस कराने की कोशिश कर रही हैं. वीडियों काफी क्यूट है और नुपूर भी इन्हें शेयर करते हुए खुश नजर आ रही हैं. जब कृति अपनी मां को डांस सिखा रही हैं, तब नुपूर भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रही हैं. वीडियो में उनकी हंसी की आवाज साफ सुनाई दे रही है.
Exclusive: छोटी सरदारनी से बाहर नहीं हुई हैं सिमरन सचदेवा, एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई
अस्पताल में पियानो बजाते वाजिद खान का वीडियो वायरल, भाई साजिद ने किया शेयरकृति लॉकडाउन में क्या मिस कर रहीं?
वैसे बता दें कि इससे पहले भाबीजी घर पर हैं फेम तिवारी जी को भी उनकी बेटी ने काला चश्मा पर डांस सिखाया था. वो वीडियो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक वायरल रहा था. ऐसे में कृति की ये क्यूट वीडियो भी हर किसी का दिल जीत रही है. बता दें कि कृति सेनन अब फिल्म शूटिंग और स्टेज परफार्मेंस को काफी मिस करने लगी हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था. इसके अलावा लॉकडाउन के बीच कृति सेनन ने अपने लुक में भी बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपना हेयरकट करवा लिया है. उनका ये हेयरकट उन्हीं की बहन नुपूर सेनन ने किया है. कृति का वो नया अंदाज भी हर किसी को पसंद आ रहा है.