scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा का दिखा मस्ती भरा अंदाज, डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर की है. वीडियो प्रियंका के किसी शूट का लग रहा है. प्रियंका की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. प्रियंका का ये मस्तमौला अंदाज फैंस के दिल को खुश कर रहा है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स पहले से भी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा तो रोज कुछ ना कुछ अलग पोस्ट कर फैंस से रूबरू होती रहती हैं. प्रियंका ने कोरोना महामारी के बीच लोगों को कई जरूरी संदेश दिए हैं. उन्होंने अपने पति और सिंगर निक जोनस संग भी खूब सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. अब प्रियंका की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

प्रियंका का डासिंग वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी डांसिंग वीडियो शेयर की है. वीडियो प्रियंका किसी शूट के लिए तैयार लग रही हैं. ये वीडियो फोटोशूट से पहले की दिखाई पड़ रही है. प्रियंका वीडियो में मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो में गाने के बीट्स तो ज्यादा समझ नहीं आ रहे, लेकिन ये कोई पंजाबी गाने की धुन सुनाई पड़ रही है. प्रियंका का ये मस्तमौला अंदाज फैंस के दिल को खुश कर रहा है. खुद प्रियंका भी इस वीडियो में काफी खुश हैं. उनके चेहरे पर स्माइल बता रही हैं कि वो कितने अच्छे मूड में हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Dancing into the weekend. There is always something to be grateful for. #flashbackfriday #getyourfreakon @missymisdemeanorelliott⁣ #BTS @tatlermagazine #princesspoppyvibes⁣ ⁣ Make up: @fulviafarolfi⁣ Hair: @petergrayhair

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन भी कुछ ऐसा ही दिया है. प्रियंका लिखती हैं- वीकेंड पर डांस करना. हमेशा कुछ ना कुछ तो अच्छा होता ही है. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. प्रियंका की ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है.

जन्नत में इमरान हाशमी संग काम कर हुईं पॉपुलर, आजकल क्या कर रहीं सोनल चौहान

शाहरुख खान के करीबी का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख

कोरोना दौर में प्रियंका की मदद

वैसे बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने पेट डॉग के साथ भी काफी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो उसके साथ सोशल मीडिया पर इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर करती रहती हैं. प्रियंका इस समय एक जिम्मेदार इंसान होने का फर्ज भी निभा रही हैं. वो कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही हैं. वो लोगों को जरूरी संदेश भी दे रही हैं और मदद का हाथ भी बढ़ा रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement