लॉकडाउन में अगर आप भी घर पर बैठे बोर हो रहे हैं और कुछ मजेदार करना चाहते हैं तो आप के लिए एक स्पेशल टास्क है. इस टास्क को लेकर खुद सामने आए हैं शाहरुख खान. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक स्पेशल टास्क पूरा करने की चुनौती दी है जो अगर पूरा होता है तो शाहरुख खान के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात करने का मौका मिलेगा.
शाहरुख का टास्क कौन करेगा पूरा?
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक टास्क शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- अभी क्योंकि हम सब लॉकडाउन में हैं तो हमारे पास काफी खाली वक्त है, मुझे लगा तो क्यों ना इस समय को कुछ मजेदार, क्रिएटिव कर स्पेंड करे. शाहरुख लिखते हैं- हॉरर फिल्म देखना कौन पसंद नहीं करता. अभी इस समय जब हम कई सारी फिल्मों को देख टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो क्यों ना हम अपने अंदर के फिल्ममेकर को जगाएं और एक डरावनी इंडोर मूवी शूट करें.
Since we’ve all got a bit of time on our hands in quarantine, thought I can get us all to work a bit... in a fun, creative and... spooky way! #SpookSRK
Read on for more details. pic.twitter.com/MNh8Osq3ND
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 9, 2020
जी हां, शाहरुख खान फैंस के लिए एक हॉरर फिल्म बनाने का चैलेंज लाए हैं. उन्होंने इसके रूल भी शेयर किए हैं. रूल्स के मुताबिक आप कोई भी कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं, घर में पड़े प्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है, फिल्म को एक से ज्यादा लोगों के साथ भी शूट किया जा सकता है लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखना जरूरी है.
आ रही है नई वेब सीरीज बेताल
शाहरुख खान ने बताया है कि 18 मई तक फैंस अपनी फिल्मों को teamdigital@redchillies.com पर भेज सकते हैं. इन फिल्म्स को खुद पैट्रिक ग्राहम, विनीत कुमार, आहाना कुमरा और गौरव वर्मा जज करेंगे. किन्हीं तीन लकी लोगों को शाहरुख खान के साथ वीडियो कॉल पर बात करने का मौका भी मिलेगा.
बता दें कि शाहरुख खान इस समय अपनी नई वेब सीरीज बेताल के चलते सुर्खियों में हैं. इस वेब सीरीज को उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए बनाया गया है.
सीरीज 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है.Dare to unleash the gates of hell? Here's the trailer of our second web series, #Betaal
Starring @ItsViineetKumar @AahanaKumra, directed by #PatrickGraham @iamnm & produced by @gaurikhan @_GauravVerma; premieres May 24, on @NetflixIndia@iamsrk @VenkyMysore @blumhouse #SKGlobal pic.twitter.com/QnER5U1GSF
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) May 8, 2020