scorecardresearch
 

शराब खरीद रहीं महिलाओं पर रामगोपाल वर्मा का कमेंट, सोना मोहपात्रा ने लगाई क्लास

आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने शराब की दुकानों के बाहर लाइन में लगी महिलाओं पर कमेंट किया है. सिंगर सोना मोहपात्रा ने इसपर उनकी क्लास लगा दी है.

Advertisement
X
रामगोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इसकी वजह से देशवासियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इस लॉकडाउन का सीधा असर देखने को मिल रहा है. इसके मद्देनजर कोरोना वायरस से कम संक्रमित इलाकों में थोड़ी छूट मिलनी शुरू हो गई है. अल्कोहल शॉप्स भी खुल रही हैं. कई जगह कतार में महिलाएं भी शामिल हैं. इसपर राम गोपाल वर्मा ने विवादित बयान दिया है जो सोना मोहपात्रा को पसंद नहीं आया है.

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें वाइन शॉप के बाहर कतार में लड़कियां खड़ी हैं. इसपर राम गोपाल वर्मा ने लिखा- देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन खड़ी हैं? ये वही हैं जो शराबी लोगों का जमकर विरोध करती हैं. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा है और लोग रामू का खूब विरोध कर रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर और अक्सर महिलाओं के लिए अपनी आवाज प्रबल करने वाली सोना मोहपात्रा ने भी रामू के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

जब महाभारत के भीष्म ने की एकता कपूर की आलोचना, दुर्योधन ने दिया था ये जवाब

सोना ने लिखा- प्रिय मिस्टर राम गोपाल वर्मा, अब वक्त आ गया है कि आप उन लोगों की लाइन में जाकर खड़े हो जाएं जिन्हें असली ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत है. ताकि आपको पता चले कि ये जो ट्वीट आपने किया है वो महिलाओं से भेदभाव जैसी चीज को तो बढ़ावा दे ही रहा है और समाज के नैतिक मापदंडों से भी सरोकार नहीं रख पा रहा. आपको बता दूं कि महिलाओं को भी पुरुषों की तरह शराब खरीदने और पीने की छूट है पर आपको पता होना चाहिए कि किसी के पास भी शराब पीकर उग्र और फसादी होने का हक नहीं है.

कांच के टेबल पर गिरे शिविन नारंग, हाथ में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

मीटू मूवमेंट को लेकर भी हैं काफी मुखर

बता दें कि सोना मोहपात्रा महिलाओं के समर्थन में आवाज उठाती रहती हैं. पिछले साल उन्होंने मीटू मूवमेंट का भी खूब समर्थन किया था और आरोप के घेरे में आ रहे स्टार्स की जमकर क्लास लगाई थी.

Advertisement
Advertisement