लॉकडाउन के चलते लोग अपने घर में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे अब अपने ही अंदाज में इस लॉकडाउन पीरियड को काट रहे हैं. कोई पेटिंग कर अपना मन बहला रहा है तो कोई घर के काम में खुद को बिजी रख रहा है. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी बीते कुछ दिनों में अपनी कुकिंग स्किल से फैंस को हैरान किया है. उन्होंने तरह-तरह के पकवान बनाए हैं.
सोनम कपूर की लोगों को नसीहत
अब एक तरफ सोनम लॉकडाउन में कुकिंग कर रही हैं तो वहीं वो दूसरी तरह उन लोगों पर निशाना भी साध रही हैं जो दूसरों पर सिर्फ इसलिए सवाल खड़े कर रहे हैं कि वो कुकिंग या वर्कऑउट के वीडियो शेयर कर रहे हैं. दरअसल सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिख लोगों को दूसरों को जज ना करने की नसीहत दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से खुश रहने और हर किसी को अपने मन का काम करने देने की अपील की है. उनके मुताबिक ऐसा करने से पूरी दुनिया में शांति रहेगी. अब सोनम कपूर ने अपनी बहन की इसी पोस्ट का सपोर्ट किया है. उसे शेयर करते हुए वो लिखती हैं- बिल्कुल सही कहा रिया, किसी को जज करना ठीक नहीं.
जब राम ने किया था सीता का त्याग, दीपिका ने बताया- क्यों पसंद है ये सीन
13 साल बाद चर्चा में मनोज बाजपेयी की फिल्म 1971, यूट्यूब पर खूब देख रहे लोग
वैसे याद दिला दें, इस बहस को सबसे पहले शुरू सानिया मिर्जा ने किया था जिन्होंने ट्वीट कर उन लोगों पर सवाल खड़े किए थे जो इस मुश्किल समय में कुकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- हम अभी तक कुकिंग के वीडियो और खाने की फोटो शेयर करते नहीं थक रहे हैं? कम से कम सोचो इस बारे में यहां हजारों लोग हैं जो भूख से मर रहे हैं और एक समय का खाना जुटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.Aren’t we done with posting cooking videos and food pictures yet ? Just spare a thought - there are hundreds of thousands of ppl, specially in our side of the world starving to death and struggling to find food once a day if they are lucky 🙏🏽
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 4, 2020
कई सितारों की कुकिंग
ऐसे में इशारों-इशारों में ही सही रिया कपूर ने अपनी पोस्ट के जरिए सानिया मिर्जा को भी जज ना करने की नसीहत दे दी है. सोनम कपूर ने भी अपनी बहन का सपोर्ट किया है. वैसे बता दें कि इस समय कई सितारे कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक, हर कोई स्वादिष्ट चीजें बना भी रहे हैं और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई थीं. फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं रही थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.