लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों की तरह तापसी पन्नू भी पुरानी यादों को खंगाल रही हैं. उन्होंने अपने फैमिली एल्बम से एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसमें वह अपनी छोटी बहन शगुन पन्नू के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में तापसी काफी खुश लग रही हैं. उनकी गोद में उनकी बहन शगुन बैठी हुई है. दोनों ने ही फ्रॉक पहनी हुई है लेकिन तापसी के चेहरे की मुस्कान बहुत पॉजिटिव वाइब्स दे रही है.
तापसी ने अपनी बहन को कस कर पकड़ रखा है. इसी के साथ जो दूसरी तस्वीर तापसी ने शेयर की है वो उनकी जवानी की है. जब तापसी और उनकी बहन बड़ी हो चुकी हैं. इस तस्वीर में भी तापसी ने अपनी बहन को बाहों में भर रखा है. तस्वीर के साथ तापसी ने बड़ा खूबसूरत कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "क्योंकि अब वह बहुत बड़ी हो गई हैं इसलिए मेरी उसे बाहों में भरकर रखने की उम्मीद भी बड़ी हो गई है."
View this post on Instagram
तापसी ने लिखा, "उसके चेहरे का वो अजीब लुक अभी भी वैसा ही है. मेरी आंखों का वो एक्साइटमेंट भी वैसा ही है. असल में हम दोनों वो हैं जो बिलकुल नहीं बदले हैं. जिन्हें बदलाव प्रभावित नहीं कर पा रहा है." तस्वीर को देखकर एक बार शायद ही आप अंदाजा लगा पाएं कि ये तापसी और उनकी बहन शगुन हैं. बता दें कि दोनों बहनों के बीच कमाल की ट्यूनिंग है और तापसी एक बार इंटरव्यू में ये बात कह भी चुकी हैं कि वो अपनी बहन के लिए मर सकती हैं और मार भी सकती हैं.
इस रियल डाकू से आया था शोले का डायलॉग, 'बेटा सो जा वरना गब्बर आ जाएगा'
रिलीज हुआ खेसारी-काजल का रोमांटिक वीडियो, U-ट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
शाबाश मिट्ठू में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म हसीन दिलरुबा, रूप लपेटा और शाबाश मिट्ठू में काम करती नजर आएंगी. थप्पड़ उनकी पिछली फिल्म थी जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था और घरेलू हिंसा पर तमाचा जड़ती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी चर्चा में रही थी.