एक्टर वरुण धवन फिटनेस फ्रीक हैं, ये बात किसी से नहीं छिपी है. उनकी फिट बॉडी और वर्कआउट वीडियो हमेशा इस बात को साबित भी करता है. लेकिन अब इस लॉकडाउन के बीच वरुण धवन ने योगा भी करना शुरू कर दिया है. अब वो भारी-भरकम डंबल उठाने के साथ योगासन भी कर रहे हैं.
योग की शरण में वरुण
वरुण ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में वरुण धनुर आसन कर रहे हैं. उन्होंने अपने आसन करते हुए फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. अब इससे पहले वरुण ने जब भी अपने वर्कआउट की फोटो शेयर की हैं, उनकी जबरदस्त एब्स देखने को मिली हैं. लेकिन इस बार एक्टर नए अंदाज में दिखे हैं. एक्टर की ये फोटो फैंस को पसंद आ रही है और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. वैसे कुछ दिन पहले वरुण ने अपनी जिम प्लेलिस्ट भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि वर्कआउट के समय वो कौन से गाने सुनते हैं
लॉकडाउन: काम नहीं मिलने से परेशान मनीष पॉल, बोले- मैं मुंडन भी होस्ट कर दूंगा
कोरोना जंग जीतने के बाद लगातार मदद कर रहीं जोआ मोरानी, दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा
वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने अपनी मौसी को खो दिया था. एक्टर ने पोस्ट के जरिए अपनी मौसी के निधन पर शोक व्यक्त किया था. उन्होंने गायत्री मंत्र के जरिए अपनी मौसी को श्रद्धांजलि दी थी.
सारा के साथ आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. ये पहला मौका होगा जब वो सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार वो स्ट्रीट डांसर 3 डी में नजर आए थे. फिल्म कुछ खास नहीं चली थी.