scorecardresearch
 

हॉलीवुड के फेवरेट हो रहे हैं शाहरुख, बन सकते हैं 'वुल्वरीन'

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आगामी फिल्मों में वुल्वरीन का किरदार निभा सकते हैं. ये बताया है सुपरस्टार ह्यूग जैकमैन ने...

Advertisement
X
शाहरुख और ह्यूग जैकमैन
शाहरुख और ह्यूग जैकमैन

Advertisement

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'एक्स-मैन' की सीरीज में लोगन (वुल्वरीन) का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार ह्यूग जैकमैन का मानना है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आगामी फिल्मों में वुल्वरीन का किरदार निभा सकते हैं.

यह बात तो अब चौतरफा फैल चुकी है कि आने वाली एक्स-मैन फिल्म 'लोगन' में जैकमैन आखिरी बार वुल्वरीन का किरदार निभा रहे हैं. पॉपुलर ऑस्ट्रेलियाई एक्टर जैकमैन पिछले सोलह सालों से वुल्वरीन का किरदार निभा रहे हैं.

साल 2000 में आई फिल्म एक्स-मैन से लेकर अब तक जैकमैन कुल आठ बार वुल्वरीन के रोल में नजर आये हैं. पहले एक इंटरव्यू में भी उन्होंने इस बात को कुबूला था कि इस इंटेंस रोल को निभाते निभाते उनकी सेहत पर काफी असर पड़ा है. लेकिन हाल ही में जब उनसे पूंछ गया कि आगे भविष्य में वो किस एक्टर को इस रोल के लिए परफेक्ट मानते हैं, तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया.

Advertisement

हालांकि यह सिर्फ जैकमैन की तरफ से एक सुझाव है. जेम्स मैनगोल्ड की डायरेक्ट की हुई फिल्म 'लोगन' कल 3 मार्च 2017 को इंडिया में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement