विवादों के कारण सुखिर्यों में रहने वाली लिंडसे लोहान के खिलाफ फिर से उनकी गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी हो गया है.
अदालत द्वारा लोहान को अपने व्यवहार में सुधार लाने के लिए दिए गए समय संबंधी फैसले को जज ने मंगलवार को रद्द कर दिया है और इसके कारण शुक्रवार को लोहान एक बार फिर सलाखों के पीछे होंगी.
लॉस एंजिलिस आनलाइन टाइम्स ने खबर दी है कि वर्ष 2007 में नशे में गाड़ी चलाते पकड़ी गई ‘मीन गर्ल’ स्टार लोहान, जमानत के दौरान नशा संबंधी दो जांच प्रक्रियाओं में खुद को नशामुक्त साबित करने में नाकाम रही.
शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे अपनी गिरफ्तारी से पहले लोहान वारंट के खिलाफ बेवेरली हिल्स सुपिरियर कोर्ट के जज एल्डन फॉक्स के सामने उपस्थित हो सकती हैं.