वर्ष 2007 के नशीली दवाओं के सेवन के एक मामले में परिवीक्षा का उल्लंघन करने पर मशहूर अदाकारा लिंडसे लोहान को अदालत ने तीन महीने जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने उनसे अल्कोहल की लत दूर करने के लिए, इस संबंध में चलाई जा रही कक्षाओं में भाग लेने को कहा था लेकिन लोहान ने ऐसा नहीं किया.
न्यायाधीश मार्शा रेवेल द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद लोहान के आखों से आंसू छलक पड़े. लोहान को तत्काल आत्मसमर्पण करने की जरूरत नहीं है लेकिन उसे 20 जुलाई को जेल जाना होगा. जेल से रिहाई के बाद उसे नशा मुक्ति कार्यक्रम में भाग लेना पड़ेगा.
‘मीन गर्ल’ फेम स्टार को अपने खिलाफ चल रहे मामले की मई में हुई एक सुनवाई में अदालत में पेश न होने की वजह से कल यह आदेश सुनाया गया.
अल्कोहल की आदी लोहान को अदालत ने शराब की निगरानी के लिए एक ब्रेसलेट पहनने का आदेश भी दिया था. इस मॉनिटर ब्रेसलेट ने एमटीवी मूवी अवार्ड्स और कई पार्टियों में लोहान द्वारा शराब का सेवन करने के बाद अलर्ट जारी कर दिया था.
अभियोजकों को उम्मीद है कि मॉनिटर ब्रेसलेट से मिली रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि लोहान ने परिवीक्षा के दौरान शराब का सेवन कर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है.