Lohri 2019 लोहड़ी का पर्व आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड की फिल्मों में इस त्योहार का खास नाता रहा है. कई फिल्मों में लोहड़ी के उत्सव को फिल्माया गया है. खासकर यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में इस त्यौहार को फिल्माया है. उनकी फिल्मों में लोहिड़ी से जुड़े कई गाने सुपरहिट रहे हैं. वीर-जारा का एक गाना खूब चर्चा में रहा था.
लोहिड़ी के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने फैंस को बधाइयां दीं और सोशल मीडिया पर संदेश साझा किए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने नई फसल के उत्सव पर लोहड़ी, मकर संक्रांति, भोगली बिहू, पोंगल, उत्तरायणी और पौष पर्व की शुभकामनाएं दीं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी फैंस को खुशियां मनाने का संदेश दिया. कपिल के लिए ये लोहड़ी बेहद खास है, क्योंकि गिन्नी चतरथ संग 12 दिसंबर को शादी के बाद ये उनकी पहली लोहड़ी है.
T 3057 - सूर्य के उत्तरायण होने पर मौसम बदलने लगता है और देश के अनेक हिस्सों में लोग नई फसल का उत्सव मनाते है। इस अवसर पर लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, भोगली बिहु, पोंगल, उत्तरायणी और पौष पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
Happy Lohri, Pongal , Bihu, Makar Sankranti 🙏🙏🙏❤️ pic.twitter.com/dH9k87OOoH
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2019
Wish u all a very happy lohrri.. khayo piyo aish karo mittro, dil par kise da dukhayo na. 🤗 love u all 😙😙😙
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 13, 2019
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 13, 2019
Happy lohri to all 😃!!!
— WHY Emraan Hashmi (@emraanhashmi) January 13, 2019
Wishing you all #HappyLohri #HappyMakarSankranti #HappyPongal. Love, peace and happiness always.🙏😍 pic.twitter.com/D5CB8WJYRa
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 13, 2019
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने भी प्रशंसकों को लोहड़ी के पर्व पर खास संदेश दिया.आप सभी को सकारात्मकता के प्रतीक पर्वों लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, उतरायण की हार्दिक शुभकामनाएं।
Wish you all happiness and prosperity on the festives of positivity. Wish you all happy Lohri, Makar sankranti, Pongal and Utrayan!
— पंकज त्रिपाठी/Pankaj Tripathi (@TripathiiPankaj) January 13, 2019
May this Lohri bring lots of love, laughter and joy in your home!! #HappyLohri everyone 🔥 pic.twitter.com/WoeqWcoYYY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2019