scorecardresearch
 

चुनाव नतीजों पर क्या है बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन? अनुपम खेर बोले- आएगा तो....

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. बॉलीवुड सेलेब्स में भी माहौल को लेकर काफी उत्साह है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. बॉलीवुड सेलेब्स में भी माहौल को लेकर काफी उत्साह है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, "आएगा तो.... :)" एक्ट्रेस प्रीती जिंटा बीती रात से काफी खुश हैं, उन्होंने लिखा, "आज की रात खास होने वाली है क्योंकि मैं आज पूरी रात चुनाव नतीजे देखने के लिए जागने वाली हूं."

अभिनेता एजाज खान ने जीत की ओर बढ़ते भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की टांग खींचते हुए ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि EVM गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??" मशहूर निर्माता एकता कपूर ने भी चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "चुनाव नतीजे आ गए हैं... भारत ने अगले 5 साल के लिए अपना नेता चुन लिया है.. और बहुत से भारतीय अलग-अलग माध्यमों पर उसे उभरते हुए देख रहे हैं."

Advertisement

 एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट कर कहा, "विपक्ष के लिए ये माहौल शोक सभा का बनता जा रहा है." बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट किया कि नतीजे देखने के लिए सुबह से टीवी की स्क्रीन से चिपकी गई हूं. अभिषेक बच्चन ने भी चुनाव नतीजों को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से फिंगर्स क्रॉस्ड वाला इमोजी शेयर किया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसे जारी किया है.

पोस्टर में क्या है खास?

यह फिल्म से विवेक ओबेरॉय का पीएम मोदी वाला नया लुक है. पोस्टर में उस नजारे को दिखाने की कोशिश की गई है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस जाकर गंगा आरती की थी. नए जारी हो रहे पोस्टर्स में इस बार पंच लाइन भी बदल दी गई है. अब नए पोस्टर्स को अब कोई नहीं रोक सकता लाइन से शेयर किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म चुनाव से ठीक पहले रिलीज होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसे रोक दिया था.

Advertisement
Advertisement