scorecardresearch
 

इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे परेश रावल, बताई ये वजह

एक तरफ जहां सेलिब्रिटीज तेजी से राजनीतिक पार्टी जॉइन कर रहे हैं. वहीं एक्टर-सांसद परेश रावल ने इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है.

Advertisement
X
परेश रावल
परेश रावल

Advertisement

एक तरफ जहां सेलिब्रिटीज तेजी से राजनीतिक पार्टी जॉइन कर रहे हैं. वहीं एक्टर-सांसद परेश रावल ने इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि वह इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से भाग नहीं लेंगे. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- ''मैं मीडिया और दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे नामांकन के बारे में अटकले न लगाएं. लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले को लेकर मैंने काफी समय पहले पार्टी ही बता दिया था. हालांकि, मैं बीजेपी का वफादार सदस्य और कट्टर समर्थक हूं.''

बता दें कि परेश रावल वर्तमान में भाजपा से अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि रावल के इस फैसले को लेकर पार्टी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. परेश रावल के एक करीबी ने बताया कि परेश पहले दिन से कह रहे हैं कि वह राजनीति में अपना करियर नहीं बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि वह लोकसभा चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं. लेकिन वह बीजेपी के कैंपेन में शामिल होंगे.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल आखिरी बार उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे. यह फिल्म इसी जनवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसमें विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था. गौरतलब है कि परेश रावल फिर हेरा फेरी फिल्म के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement