लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का चुनाव महाराष्ट्र में हुआ. मुंबई की भी 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. प्रियंका चोपड़ा जोनस, माधुरी दीक्षित नेने, रेखा, उर्मिला मातोंडकर और शंकर महादेवन जैसे कलाकारों ने वोट डाला. मगर कुछ बड़े सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने वोट नहीं डाला. दरअसल कुछ कलाकारों के पासपोर्ट दूसरे मुल्कों के हैं. इस तर्ज पर वे भारत में वोट नहीं डाल सकते. बता रहे हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में.
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी, अक्षय कुमार उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जो देशवासियों को वोट करने के लिए प्रेरित करते हैं. मगर बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं है. वे भारत में वोट नहीं दे सकते. अक्षय के पास कनेडियन पासपोर्ट है. इसके अलावा ये जान कर बहुत हैरानी होगी कि बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट भी भारत में वोट नहीं देती हैं. बता दें कि उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. इसलिए वे भारत में वोट नहीं दे सकती.
View this post on Instagram
सिर्फ यही नहीं और भी ऐसे कलाकार हैं जो भारत में रहते हुए भी भारत में वोट नहीं कर सकते. इनमें जैकलीन फर्नेंडिस, सनी लियोनी और कटरीना कैफ का नाम शामिल है. कटरीना कैफ के पास यूके का पासपोर्ट है. जैकलीन फर्नेंडिस के पास श्रीलंका का और सनी लियोनी के पास कनाडा का पासपोर्ट है. दीपिका पादुकोण को लेकर भी तरह तरह की बातें हो रही थीं कि वे भारत में वोट नहीं दे सकतीं. मगर दीपिका ने वोट दिया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.