संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर रिलीज से एक दिन पहले करणी सेना ने फिर धमकी दी है. सेना चीफ लोकेंद्र कलवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 25 आएगी और चली जाएगी, लेकिन पद्मावत नहीं आएगी.
जनता कर्फ्यू लगा रहेगा
देशभर में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर कलवी ने कहा, विरोध ऐसे ही जारी रहेगा. वो नहीं जानते कौन क्या कह रहा है. इससे उन्हें कोई मतलब नहीं. 25 तारीख आएगी, लेकिन पद्मावत नहीं. कलवी ने कहा, हमने किसी चैनल से ये मांग नहीं कि हमारी मुद्दे को चलाकर TRP कमा लो. हिंसा पर माफी मांगने के सवाल पर कहा, हां मैं मांगूगा, लेकिन रानी पद्मावती से. कलवी ने कहा, फिल्म पर राजस्थान और गुजरात में जनता का कर्फ्यू लगा है.
वो 4 फिल्में जब खूंख्वार खलनायकों के आगे 'बेबस' नजर आए 'हीरो'
उन्होंने दावा किया कि तमाम सरकारें भी फिल्म रिलीज को लेकर चिंतित हैं. मेरी कई मुख्यमंत्रियों से बात हुई. सरकारें स्थिति को समझ रही हैं.
28 साल बाद शाहिद का सनी देओल जैसा हाल, बाजी मार ले गया खिलजी
कलवी ने मौजूदा हालात में अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताई. कहा, शायद ये मेरी गिरफ्तारी से पहले की आख़िरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है. मैं रानी पद्मिनी के 37वीं पीढ़ी का वंशज हूं. रानी ने सम्मान की खातिर 16 हजार महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था. हम क्या इतना भी नहीं कर सकते. हमसे जो बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं.
गांधी ने अंग्रेजों को खदेड़ दिया हम पद्मावत को नहीं हटा सकते क्या?
कलवी ने कहा, वह पद्मावत को बैन करने के लिए बापू गांधी से विनती करते हैं कि वह हमें ताकत दें. जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था वैसे ही हम भी पद्मावत को खदेड़ देंगे.