scorecardresearch
 

कलवी बोले- ये मेरी आखि‍री कॉन्फ्रेंस, हो सकती है गिरफ्तारी

पद्मावत के रिलीज को लेकर जारी करणी सेना के विरोध के बीच हो रहीं कई गिरफ्तारियों के चलते करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. विरोध के चलते अपनी गिरफ्तारी होने की आशंका से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि शायद ये उनकी आखि‍री कॉन्फ्रेंस है.

Advertisement
X
करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी
करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर रिलीज से एक दिन पहले करणी सेना ने फिर धमकी दी है. सेना चीफ लोकेंद्र कलवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 25 आएगी और चली जाएगी, लेकिन पद्मावत नहीं आएगी.

जनता कर्फ्यू लगा रहेगा

देशभर में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर कलवी ने कहा, विरोध ऐसे ही जारी रहेगा. वो नहीं जानते कौन क्या कह रहा है. इससे उन्हें कोई मतलब नहीं. 25 तारीख आएगी, लेकिन पद्मावत नहीं. कलवी ने कहा, हमने किसी चैनल से ये मांग नहीं कि हमारी मुद्दे को चलाकर TRP कमा लो. हिंसा पर माफी मांगने के सवाल पर कहा, हां मैं मांगूगा, लेकिन रानी पद्मावती से. कलवी ने कहा, फिल्म पर राजस्थान और गुजरात में जनता का कर्फ्यू लगा है.

 वो 4 फिल्में जब खूंख्वार खलनायकों के आगे 'बेबस' नजर आए 'हीरो'

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि तमाम सरकारें भी फिल्म रिलीज को लेकर चिंतित हैं. मेरी कई मुख्यमंत्रियों से बात हुई. सरकारें स्थिति को समझ रही हैं.

28 साल बाद शाहिद का सनी देओल जैसा हाल, बाजी मार ले गया खिलजी

कलवी ने मौजूदा हालात में अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताई. कहा, शायद ये मेरी गिरफ्तारी से पहले की आख़िरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है. मैं रानी पद्मिनी के 37वीं पीढ़ी का वंशज हूं. रानी ने सम्मान की खातिर 16 हजार महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था. हम क्या इतना भी नहीं कर सकते. हमसे जो बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं.

गांधी ने अंग्रेजों को खदेड़ दिया हम पद्मावत को नहीं हटा सकते क्या?

कलवी ने कहा, वह पद्मावत को बैन करने के लिए बापू गांधी से वि‍नती करते हैं कि वह हमें ताकत दें. जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था वैसे ही हम भी पद्मावत को खदेड़ देंगे. 

Advertisement
Advertisement