scorecardresearch
 

टाइगर ने किया भारतीय सिनेमा का सबसे लंबा पारकोर सीन

टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती में भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे पारकोर सीक्वेंस को अंजाम दिया है. यह सीन 6 मिनट 30 सेकंड का है. खास यह कि इसको एक ही सीक्वेंस में और बिना किसी कट के शूट किया गया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती में भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे पारकोर सीक्वेंस को अंजाम दिया है. यह सीन 6 मिनट 30 सेकंड का है. खास यह कि इसको एक ही सीक्वेंस में और बिना किसी कट के शूट किया गया है. इस सीक्वेंस को उनकी ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. पारकोर में दौड़ना, चढ़ना, उतरना, छलांग लगाना, बाधाएं पार करना और भी कई चीजें शामिल होती हैं. इसे एक्शन की फील्ड में काफी मुश्किल टेक्नीक माना जाता है.

Advertisement

बेशक टाइगर बचपन से मार्शल आर्ट सीखते आ रहे हैं लेकिन इस सीन के लिए उन्हें तीन महीने तक विशेष ट्रेनिंग लेनी पड़ी है. सभी एंगल से ऐक्शन कवर करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कैमरे लगाए गए थे. इस सीक्वेंस को थोड़ा मुश्किल और चैलेंजिंग बनाया गया था क्योंकि उन्हें टाइगर की कैपेसिटी पर पूरा भरोसा था. हीरोपंती 23 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement