बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर किसी औरत को ढूंढ़ते हुए आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं. उस बूढ़ी औरत का नाम फैनी फर्नांडिस है जिसे पांच लोगों की टीम ढूंढ़ने निकली है. फैनी कौन है, कहां है और किस हालत में हैं, इसका खुलासा 12 सितंबर को होगा. लेकिन फैनी के प्रति लोगों में उत्सुकता पैदा हो, इसके लिए 'सरप्राइज विजिट' की रणनीति अपनाई गई है.
रिलीज से दो हफ्ते पहले देख सकेंगे 'फाइंडिंग फैनी' का प्रीमियर
फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के निर्माताओं की कोशिश है कि जिस तेवर और कलेवर के साथ फिल्म को तैयार किया गया है, ठीक उसी अंदाज में ही इस फिल्म को प्रमोट भी किया जाए. इसलिए फिल्म की लीड जोड़ी देश के अलग-अलग शहरों में जाएगी और आम लोगों के घर सरप्राइज विजिट करेगी.
फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में दीपिका के तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह ने उनके पति का रोल निभाया है. गोवा की पृष्ठभूमि पर तैयार किए गए इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा.
रणवीर सिंह ने मुफ्त में की है फाइंडिंग फैनी
फॉक्स स्टॉर स्टूडियोज और मैड्डौक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' को 'कॉकटेल' फेम होमी अदाजानिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया ने भी काम किया है.