पिछले दिनों खबर थी कि अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से नाराज हैं. इसकी वजह दीपवीर का उन्हें शादी में ना बुलाना था. अब अनिल कपूर ने न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई दी है. जिसके बाद नाराजगी की खबर फर्जी नजर आती है.
अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा- ''इस तस्वीर में गुड लुकिंग कपल नजर आ रहे हैं. आपके चेहरों से कभी भी ये मुस्कान ना छूटे. आपको जिंदगीभर की खुशियां, प्यार और साथ मिले. आगे आपको बहुत सारा प्यार मिलने वाला है.''
That’s one good looking couple right there! #ThePerfectMatch May those smiles never leave your faces! Wishing you a lifetime of happiness, love & togetherness! Lots of love coming your way! @RanveerOfficial @deepikapadukone https://t.co/YWaPbQcqOD
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 16, 2018
बता दें, रणवीर सिंह के अनिल कपूर के परिवार से दूर के रिश्ते हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. सोनम कपूर की शादी में रणवीर ने खूब एंजॉय किया था. ऐसे में जब दीपवीर ने अनिल की फैमिली को इंवाइट नहीं किया तो सोशल मीडिया पर नाराजगी की खबरें आने लगीं.
Congratulations to both of you! May you always find joy together ❤️❤️❤️ @RanveerOfficial https://t.co/mg1B2bUPgp
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) November 15, 2018
Jashn E Ishqa https://t.co/5FTTMdwwiO
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 15, 2018
सोनम कपूर और अर्जुन ने भी सोशल मीडिया पर दीपवीर को शादी की बधाई दी. बता दें, इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. सिंधी और कोंकणी रस्मों से शादी कर वे दोनों पति-पत्नी बने.
2 दिवसीय प्राइवेट वेडिंग में चुनिंदा 30 से 40 मेहमानों को न्योता दिया गया. इटली में आलीशान वेडिंग के बाद दीपवीर 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे. मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे.