फिल्म को कसावट देने और रनिंग पीरियड को कम करने के लिए विक्रमादित्य मोटवाणी ने 'लुटेरा' की लंबाई कुछ कम कर दी है. सूत्रों ने बताया है, “फिल्म के फाइनल वर्जन को 20 मिनट छोटा कर दिया है. फिल्म का पहला कट 2 घंटे 35 मिनट का था.
डायरेक्टर इस बात को लेकर असमंजस में थे कि क्या रखें और क्या हटाएं. हर सीन बेहतरीन था और वह कुछ भी नहीं छोड़ना चाहते थे. हालांकि व्यावहारिक होने के नाते प्रोड्यूसर फिल्म में गति बनाए रखना चाहते थे और उन्होंने डायरेक्टर को इस कट के लिए राजी करवा लिया.
फिल्म की अवधि कम होने से फिल्म को ज्यादा शो मिल सकेंगे, ज्यादा लोग आएंगे और कमाई भी ज्यादा ही होगी.” बताया जा रहा है कि फिल्म अब 135 मिनट की होगी.
फिल्म को बिना किसी कट के यू/ए सर्टिफिकेट भी मिल गया है. कमाई के साथ-साथ फिल्म का प्रभावी बनाने की कवायद है सारी.