scorecardresearch
 

'लुटेरा' रोमांटिकली सेक्सी हैः करण जौहर

बॉलीवुड में शुरू से कई लव स्टोरी बनी हैं और यह फिल्में ऐसी हैं, जिनमें एकदम अलग किस्म की जोड़ियां देखने को मिली और इन्हें काफी पसंद भी किया गया है. करण जौहर लुटेरा में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को भी ऐसा ही मान रहे हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड में शुरू से कई लव स्टोरी बनी हैं और यह फिल्में ऐसी हैं, जिनमें एकदम अलग किस्म की जोड़ियां देखने को मिली और इन्हें काफी पसंद भी किया गया है. इस तरह की जोड़ियां राजेश खन्ना-मुमताज अमिताभ बच्चन-रेखा और शाहरुख खान-काजोल की रही हैं. इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री ही इनकी लोकप्रियता की वजह रही है. अब ऐसी ही एक जोड़ी लुटेरा के साथ दस्तक देने जा रही है.

Advertisement

यह कहना है करण जौहर का. वे कहते हैं, 'लुटेरा के हर विजुअल में खामोश सेंसुअलिटी है, जो रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की कमाल की केमिस्ट्री की वजह से और निखर जाती है...यह बहुत ही एक्साइटिंग जोड़ियों में से है क्योंकि एनर्जी के मामले में दोनों ही एक-दूसरे से काफी अलग हैं. एक-साथ दोनों बड़े ही जबदस्त लगते हैं. लुटेरा रोमांटिकली सेक्सी नजर आ रही है...और बड़े परदे पर इस तरह की बहुत कम कोशिशें हुई हैं.'

बॉलीवुड के दो बड़े प्रोडक्शन हाउस बालाजी और फैंटम ने मिलकर यह फिल्म बनाई है. 2010 में बॉलीवुड में आगाज करने वाले युवा सितारों रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी बेहतरीन लग रही है और दोनों पहली बार एक साथ आ रहे हैं. लुटेरा को विक्रमादित्य मोटवाणी ने डायरेक्ट किया है.

सोनाक्षी कहती हैं, 'रणवीर और मैं एकदम जुदा हैं. वे बहुत हायपर हैं और मैं एकदम शांत. बतौर ऐक्टर हमारे काम करने का स्टाइल भी एकदम अलग है. उन्हें तैयारी करने का खूब शौक है तो मैं कैमरा शुरू होने पर ही एक्टिव होती हूं. लुटेरा की खूबसूरती यह है कि विक्रमादित्य ने खूबसूरती के साथ दो अलग तरह के कलाकारों को एक साथ लेकर आए हैं. मुझे लगता है कि लोगों को यह फ्रेश पेयरिंग पसंद आएगी.'

Advertisement

विक्रमादित्य कहते हैं, 'मेरे लिए इस प्रेम कहानी में सबसे जरूरी वो इंटेनसिटी और पैशन है जो दोनों कलाकार अपने कैरेक्टर्स में लेकर आए हैं. बेशक दोनों पहली बार एक साथ आ रहे हैं लेकिन उन्होंने मंजे हुए कलाकारों की तरह काम किया है.' लुटेरा 5 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement