बिग बॉस के घर में स्विमिंग पूल ऐसी जगह है जहां घर के सदस्य कुछ राहत के पल गुजारने आते हैं. लग्जरी बजट टास्क के थका देने के बाद आज लोपामुद्रा राउत और मोनालिसा पूल में थोड़ी देर मस्ती करने का फैसला करेंगी.
जैसे ही ये दोनों हसीनाएं पानी में आग लगाने के लिए उतरेंगी वैसे ही इंडियावाले जमा हो जाएंगे और उन्हें देखने लगेंगे.
मनु दोनों को देखेंगे और उनकी ड्रेस को लेकर बोलेंगे. जल्द ही नवीन, मनवीर, मनु और स्वामीजी पूल एरिया के इर्दगिर्द जुट जाएंगे. जैसे ही पूल खाली होगा नवीन और नितिभा एक दूसरे से इस पर बात करते नजर आएंगे.
चर्चा लोपा और मोना के कपड़ों को लेकर होगी. नितिभा लड़कियों का साथ देंगी कि वह किसी भी तरह के कपड़े पहन सकती हैं और नवीन उनसे सहमत हो जाएंगे. बेशक जो भी हो लेकिन हॉटनेस का छौंक तो लगने वाला ही है.
Jalpariyaan @monalisaantara & @lopa9999 swim their worries away in the pool! Watch #video! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 3, 2016
https://t.co/i3e7UCKCIs