पूर्व विश्व सुंदरी और बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन देश में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में गहरायी से सोचती हैं और उनका कहना है कि महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है.
एक साल की बच्ची की मां 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह गुस्से में हैं क्योंकि काफी कुछ कहा जा रहा है लेकिन हालात में सुधार के लिए बहुत कम किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे डर महसूस नहीं होता बल्कि बहुत अधिक गुस्सा है और मुझे ऐसा कहने में कोई हिचक नहीं है. हमारे में से कई अपनी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त हैं लेकिन हमारे देश में अधिसंख्यक महिलाओं की स्थिति ऐसी नहीं है.’ ऐश्वर्या ने जिंदगी लाइव अवॉर्डस समारोह में कहा, ‘अपराधियों के लिए कड़े कानून होने चाहिए. उन्हें तत्काल सजा दी जानी चाहिए. तभी हमें समाज में बदलाव दिखेगा.’
इस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, क्रिकेटर गौतम गंभीर और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थे.