फिल्म 'विकी डोनर' में बंगाली बाला आशिमा रॉय का किरदार निभाने वाली यामी गौतम फिल्म 'अमन की आशा' में अली जफर के साथ काम करती नजर आएंगी. यामी का कहना है कि वह अली के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं क्योंकि उनका मानना है कि अली के पास सिखाने के लिए काफी कुछ है.
यामी के मुताबिक, 'अली के पास काफी कुछ सिखाने को है. वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं, वह हरफनमौला है. वह गायक हैं, संगीतकार हैं, अभिनेता हैं और क्या-क्या नहीं हैं. मैं उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं.'
यामी फिल्म में हिंदू लड़की की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन ई. निवास कर रहे हैं. निवास ने इससे पहले 'शूल' को निर्देशित किया है. अली जफर पाकिस्तान से और इससे पहले 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' समेत कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.