सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया है. वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत तो ठीक रही मगर फिल्म वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से घुटनों पर नजर आ रही है. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी को प्रशंसक पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे. मगर फिल्म को दर्शकों के अच्छे रिव्यूज नहीं मिल रहे हैं. इस सीधा असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लव आज कल की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन खराब माना जा रहा है. फिल्म ने चौथे दिन मात्र 2.75 करोड़ की कमाई की है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.40 करोड़ कमाए थे. इसके बाद जहां वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा होना चाहिए था वहां इसमें गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने शनिवार को 8.01 करोड़ कमाए वहीं रविवार को फिल्म की कमाई 8.10 करोड़ रही. इस लिहाज से फिल्म के 4 दिनों का कुल कलेक्शन 31.26 करोड़ हो चुका है.
#LoveAajKal collapses on Day 4... The drastic fall in numbers doesn’t come as a surprise, since the trending was evident during its *opening weekend* itself... Fri 12.40 cr, Sat 8.01 cr, Sun 8.10 cr, Mon 2.75 cr. Total: ₹ 31.26 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2020
आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें
Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड में ही पस्त हुई फिल्म, कमाए इतने करोड़
फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई थी. इस लिहाज से फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा. मगर इसके बाद फिल्म ने वीकेंड में ही रिदम खो दिया. इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म का पुराना वर्जन साल 2008 में रिलीज हुआ था. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे. वहीं इस वर्जन की बात करें तो इसे दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. फिल्म से सारा और कार्तिक की जोड़ी ऑडिएंस को प्रभावित कर पाने में असफल रही है.
आयुष्मान की फिल्म से होगी टक्कर
फिल्म में आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आए थे. ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म आने वाले समय में कितनी कमाई कर पाती है. वैसे फिल्म को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिल रहा है. ये फिल्म के लिए निगेटिव प्वाइंट है. वहीं इसी के साथ कुछ दिनों में ही आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी रिलीज होगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म का लव आज कल की कमाई पर क्या असर पड़ता है.