scorecardresearch
 

Love Aaj Kal: इम्तियाज अली की कॉल देख चौंके थे कार्तिक, 40 मिनट तक वॉशरूम में रहे बंद

ट्रेलर लॉन्च के समय कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और इम्तियाज अली साथ में मौजूद थे. इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें इम्तियाज जैसे बड़े फिल्मकार के साथ काम करके कैसा लगा.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर लव आज कल खबरों में छाई हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ, जिसे लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं. लव आज कल के ट्रेलर को जनता से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. ये  कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर इम्तियाज अली की साथ में आने वाली पहली फिल्म है.

ट्रेलर लॉन्च के समय कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और इम्तियाज अली साथ में मौजूद थे. ऐसे में सभी ने एक दूसरे के बारे में और फिल्म के बारे में बात की. इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें इम्तियाज जैसे बड़े फिल्मकार के साथ काम करके कैसा लगा.

ये है फिल्म मिलने का किस्सा

मोनोलॉग किंग कहलाने वाले कार्तिक आर्यन के लिए इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. कार्तिक ने बताया कि उन्हें इम्तियाज संग काम करने का मौका कैसे मिला. कार्तिक ने बताया कि जब इम्तियाज ने उन्हें फिल्म लव आज कल के लिए पहली बार कॉल किया तो वे फिल्म लुका छुपी की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement

मजेदार बात ये है कि इम्तियाज से पहली बार बात करने के लिए कार्तिक को वॉशरूम जाना पड़ा था. कार्तिक, इम्तियाज की कॉल देखकर चौंक गए थे. उन्होंने बताया कि इम्तियाज ने उनसे 35-40 मिनट तक बात की थी और कॉल खत्म होने तक वे वॉशरूम के अंदर ही थे.

लव आज कल की बात करें तो इसमें कार्तिक के साथ सारा अली खान, आरुषि शर्मा और रणदीप हुडा ने काम किया है. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement