बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'लव आज कल' में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं और ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कार्तिक और सारा दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री कितनी दमदार रहती है ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन दोनों ऑफ स्क्रीन लाइफ में एक दूसरे के कितने करीब हैं ये तो सभी जानते हैं.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सारा कार्तिक को कितना पसंद करती हैं ये बात वह खुद करण जौहर के शो में बता चुकी हैं. सारा और कार्तिक की रियल लाइफ कैमिस्ट्री कैसी है ये एक बार फिर से नजर आया जब कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में कार्तिक सारा अली खान को बाइक राइड कराते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन बाइक चला रहे हैं और सारा अली खान बाइक पर बैक सीट पर बैठी हुई हैं. लेकिन वीडियो से ज्यादा दिलचस्प है वो कैप्शन जो कार्तिक ने इस वीडियो के साथ लिखा है. कार्तिक आर्यन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- चालान कटेगा और मेरा भी....
Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी
थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील
चालान कैप्शन पर भड़कीं साराकार्तिक आर्यन के इस कैप्शन से सारा अली खान भड़क गईं और उन्होंने कमेंट बॉक्स में तेज गुस्से वाला इमोजी बनाया. इसके बाद कार्तिक आर्यन सारा को समझाते नजर आए. उन्होंने सारा को जवाब देते हुए लिखा, "जोक है अम्मा. जोक. सो जा." कार्तिक और सारा के इस इंस्टा चैट के फैन्स ने खूब मजे लिए. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- भाई कटेगा नहीं कट गया. बात करें फिल्म की तो देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.