तो अखिरकार इस वैलेंटाइन डे पर थिएटर्स में इम्तियाज अली की एक और रोमांटिक स्टोरी रिलीज हो ही गई. लेकिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फ्रेश केमिस्ट्री के साथ डायरेक्टर इम्तियाज का यह एक्सपेरिमेंट काफी हद तक फेल होता नजर आ रहा है. फिल्म को मिल रहे सोशल रिएक्शंस नेगेटिव हैं. दर्शक लव आज कल को डिजास्टर बता रहे हैं.
लोगों ने सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की लव आज कल को लेकर फनी मीम्स शेयर किए हैं. एक दर्शक ने आलिया की रोने वाली फनी मीम शेयर की है. वहीं एक और दर्शक ने फिल्म की कहानी, प्लॉट, एंटरटेनमेंट ढूंढ़ते हुए एक मीम शेयर की है. लोगों के कमेंट्स के अलावा ये फनी मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.
Audience after 10 minute #LoveAajKalReview pic.twitter.com/ndLySdkB6x
— Ayush Sharma (@RksFanboyy) February 14, 2020
People who went to watch Love Aaj Kal after few minutes #LoveAajKalReview pic.twitter.com/NgDswKOiU2
— Birch (@greysky000) February 14, 2020
When u book 6pm movie show of love aaj Kal. pic.twitter.com/pRLdBZcUjw
— Gulshan Laassi (@gulshanlassi) February 14, 2020Advertisement
Audience looking for good story, plot, screenplay, entertainment in LoveAajKal. #LoveAajKalReview pic.twitter.com/DUConTHkHC
— Prince Dhawan (@PrinceDhawan_) February 14, 2020
11 साल पहले सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की लव आज कल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म को भी डायरेक्टर इम्तियाज अली ने ही बनाया था. लेकिन दर्शकों को दोनों फिल्मों में काफी अंतर दिखा. लोगों ने सैफ की लव आज कल के मुकाबले सारा की लव आज कल को बहुत कमजोर फिल्म बताया है.
: #LoveAajKal2 wasn’t that great, I liked the Part 1 better! #KartikAaryan #SaraAliKhan no doubt are incredible actors, looked amazing on the screen but the story went above my head! pic.twitter.com/xWeagxhIEZ
— Ʈahera Fatima (@TaheraFatima) February 13, 2020
लव आज कल के रिएक्शंस से यह साफ है कि इम्तियाज अली की यह रोमांटिक स्टोरी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई. फैंस ने फिल्म को फ्लॉप कहा है. एक फैन ने लिखा- फुल टाइम बोरिंग और डी ग्रेड फिल्म. यह फिल्म बहुत ही बकवास है, यह आपके दिमाग की नसों को खराब कर देगी. एक फैन ने कहा- अपना पैसा और वक्त बर्बाद मत करो. लव आज कल इम्तियाज अली की कमजोर फिल्म है. एक फैन ने फिल्म के ही डायलॉग को इम्तियाज के लिए दोहराते हुए कहा- तुम मुझे तंग करने लगे हो. हालांकि कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है. नेगेटिव रिएक्शन के अलावा दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन भी दिए हैं.
#LoveAajKal#LoveAajkal2 is Full Time Boring & D Grade Film, This Film is Such a Cruel that it'll Damege urs Brain's Neuron cells.
Dear Valantiners, Pls Stay Away From this Shit, If u wants ur valentine's day to be Good & Memorable.
Verdict: Flop
Prediction ६४cr
1.5*/5.🤬
— Tanhaji 300 Cr. (@RKKaushikPandit) February 13, 2020
Saw #LoveAajKal last night......I would like to suggest everyone to skip this. If u wanna watch then go for #RandeepHooda otherwise don't waste your money and time for #KartikAaryan & #SaraAliKhan....... #LoveAajKal2 is #ImtiazAli's weakest film.#OneWordReview :- Mediocre
— Thefilmybnda (@thefilmybnda) February 14, 2020
When the relatives kid asks for ur phone if u answer his 2-3 questions sweetly 😏@TheAaryanKartik #LoveAajKal2
Me:- pic.twitter.com/gpbHDoZ7aE
— Aiman Attar(Righterrr) (@attar_aiman) February 12, 2020
#LoveAajKal is extremely disappointing movie. #SaraAliKhan was overconfident & her performance was over the top. #KartikAaryan oldage character performance was gud bt modern hell boring. Zero chemistry between Sara & Kartik. #ImtiazAli worse movie till date #LoveAajKal2 🙄😭😢
— NaylaButt (@NaylaAmir) February 13, 2020
एक्टिंग की हुई तारीफ
फिल्म की स्टोरी भले ही दर्शकों को लुभा नहीं पाई, लेकिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग लोगों को पसंद आई. दर्शकों ने दोनों एक्टर्स की एक्टिंग को सराहा है.
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सारा और कार्तिक की लव आज कल पहले दिन 12-13 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म को लेकर बने बज को देखते हुए फिल्म के 10 करोड़ तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान सही भी हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी थी.
दो अलग-अलग दौर की लव स्टोरी दिखाती लव आज कल में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के अलावा आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा भी हैं. फिल्म में सारा अली खान ने एक करियर ओरिएंटेंड लड़की जोई का किरदार निभाया है.
14 फरवरी को सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की लव आज कल के अलावा साउथ की मूवी वर्ल्ड फेमस लवर भी रिलीज हुई है. हालांकि हिंदी ऑडियंस में साउथ मूवीज को लेकर कुछ खास क्रेज नहीं है लेकिन विजय देवरकोंडा की फिल्म होने का इस पर असर पड़ सकता है. विजय देवरकोंडा स्टारर वर्ल्ड फेमस लवर को अब तक अच्छे रिव्यूज मिले हैं. वहीं 14 फरवरी को हॉलीवुड मूवी जोकर को भी री-रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने पहले भी दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था.