scorecardresearch
 

जब कार्तिक के सामने फैन्स के सारा अली खान को कहा भाभी, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म लव आज कल का प्रमोशन करने आगरा पहुंचे थे. यहां फैन्स ने सारा अली खान को भाभी कहकर बुलाया.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अभी अपनी अगली फिल्म लव आज कल के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. कार्तिक आर्यन को लेकर सारा अली खान पहले इंटरव्यू में अपनी फीलिंग शेयर कर चुकी हैं. सारा ने तो यहां तक कहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं. इसके बाद सारा और कार्तिक की दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों के रिलेशन की खबरें आने लगीं. खैर दोनों ने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया.

अब दोनों फिल्म में साथ नजर आएंगे तो दर्शकों में इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बज भी बना हुआ है. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के आगरा में भी देखने को मिला है. यहां कार्तिक और सारा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान फैन्स ने सारा अली खान को 'भाभी' कह कर बुलाया. दोनों स्टार्स मंच पर मौजूद थे, इस दौरान सारा थोड़ा असहज भी नजर आईं.

Advertisement

View this post on Instagram

Bhabhi! Bhabhi! Looks like SarTik fans can’t keep calm anymore and address Sara Ali Khan as Bhabhi 🙊🙉🐵 #saraalikhan #kartikaaryan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वीडियो में कार्तिक आर्यन व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जबकि सारा ने क्लासी येलो कलर की जैकेट पहनी हुई है.

जब अमिताभ बच्चन को पता चला फिल्म का बजट कम है, घर से ही ले आए कपड़े

Bigg Boss 13 जीतना कौन करता है डिजर्व? दलजीत कौर ने बताया

सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को एडल्ट सर्टीफिकेट की जगह यू/ए सर्टीफिकेट दिया है लेकिन इसके लिए इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म को काफी महंगी कीमत चुकानी पड़ी है. एक एंटरटेन्मेन्ट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज अली की इस फिल्म पर सेंसर की कैंची चल गई है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से ज्यादातर इंटीमेट सीन्स को काट दिया गया है. फिल्म की शुरुआत में आने वाले किसिंग सीन की अवधि बेहद कम कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement