आखिरकार सलमान खान की आवाज में फिल्म 'हीरो' का बहुप्रतीक्षित टाइटल ट्रैक 'मैं हूं हीरो तेरा ' रिलीज हो गया है. फिल्म के इस गाने को साल का लव सॉन्ग कहा गया है.
इस गाने के वीडियो में सलमान अपनी मखमली आवाज में इस रोमांटिक ट्रैक को गाते नजर आ रहे हैं और एक्टर्स सूरज
पंचोली और अतिया शेट्टी के फिल्म के सीन्स को भी इस वीडियो में शामिल किया गया है. सलमान ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है,
'डिमांड के चलते शेड्यूल से एक दिन पहले, देखो फुल गाना...'
By popular demand . Schedule se ek din pehle . Dekho full gaana sirf
hotstar par abhi . http://t.co/1I2NI5xfn6 #MainHoonHeroTera
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan)
August 6,
2015
फिल्म का पहला कट देखकर सलमान खान ने इस गाने को गाने का फैसला किया था. म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने इसे संगीत दिया है. और खास बात यह कि सलमाना ने अपने 'हिट एंड रन' केस की सुनवाई के दौरान वक्त निकालकर रिकॉर्ड किया था.
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म 'हीरो' में आदित्य पंचोली के बेट सूरज पंचोली और सुनिल शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी को ब्रेक मिला है. यह दोनों स्टार किड्स इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म इस साल 11 सितम्बर 2015 को रिलीज होने जा रही है. सलमान खान पहले दिन से ही इस फिल्म के प्रमोशन पर लगे हुए हैं और इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़े कई बड़े-बड़े इवेंट भी आगे होने वाले हैं.
सलमान खान की आवाज में फिल्म 'हीरो' का 'मैं हूं हीरो तेरा' गाना सुनने के लिए यहां क्लिक करें: