लोग चाहे मानवाधिकार और व्यवस्था की कितनी ही दुहाइयां देते रहें लेकिन चाइल्ड ट्रैफिकिंग आज भी समाज का एक स्याह सच है. एक ऐसा सच जिसकी तरफ कई लोग जानते हुए भी नहीं देखना चाहते. इसी संवेदनशील और हिला देने वाले विषय पर बनी है तबरेज नूरानी की फिल्म लव सोनिया. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 42 सेकंड का यह वीडियो आपको इमोशन्स की एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है.
Anupam Kher, Sai Tamhankar and Adil Hussain... #LoveSonia trailer out tomorrow... 14 Sept 2018 release. @amarbutala pic.twitter.com/ijcdGPeGY5
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2018
किस तरह छोटे शहरों, गावों और कस्बों से लाकर छोटी और मासूम बच्चियों को देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया जाता है, और उनके साथ आगे क्या-क्या होता है? फिल्म में इस दहला देने वाले सफर को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि लड़की का पिता ही उसे इस धंधे में धकेल देता है. फिल्म में तमाम दिग्गज कलाकार हैं जो कि कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं.
Zee Studios to release #LoveSonia in India... Check out the four new posters, featuring Richa Chadha, Freida Pinto, Manoj Bajpayee and Rajkummar Rao... Directed by Tabrez Noorani... Trailer out tomorrow... 14 Sept 2018 release. pic.twitter.com/rZlTmGHgBO
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2018
मनोज बाजपेई फिल्म में एक दलाल के किरदार में हैं जो लड़कियों की सौदेबाजी करता है. राजकुमार राव मनीष नाम के एक लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो कि संभवतः किसी एनजीओ का वर्कर है. फिल्म में ऋचा चढ्ढा भी हैं जो कि एक वेश्या का किरदार निभा रही हैं. फ्रीडा पिंटो भी वेश्या के ही किरदार में हैं. अदिल हुसैन, अनुपम खेर और डेमी मूरे ने भी फिल्म में अलग-अलग अहम किरदार निभाए हैं.
कहानी 17 साल की एक लड़की के बारे में है जो अपनी बहन को उन दरिंदों के चंगुल से छुड़ा कर लाने की ठान लेती है. कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और फिल्म के निर्देशक तबरेज नूरानी का यह डायरेक्टोरियल डेब्यू हैं. फिल्म का प्रोडक्शन ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड हो चुके डेविड वोमार्क ने तमरेज के साथ किया है.